बोली, इसमें गोलू की गलती नहीं है, वह मुझे नहीं बल्कि मैं उसे भगा कर लाई हूं
शिवपुरी: कोतवाली थानांतर्गत रेलवे स्टेशन के पास एक होटल पर खाना खाते हुए प्रेमी युगल को महिला के स्वजनों ने पकड़ लिया। जब वह दोनों की पिटाई लगा रहे थे तो किसी ने पुलिस को मामले की सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें पकड़कर थाने ले आई। थाने में महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपनी मर्जी से अपने प्रेमी के साथ भागकर आई है। पुलिस ने जब कुंडाई थाने में पता किया तो वहां महिला की गुमशुदगी दर्ज थी।
जानकारी के अनुसार कुंडई गुना निवासी चार बच्चों की मां लता पत्नी जगदीश भील अपने बचपन के प्रेमी गोलू गोस्वामी निवासी आरोन के साथ भाग कर शिवपुरी आ गई थी। इसी क्रम में लता के ससुराल वालों को इस बात की जानकारी लग गई कि लता अपने प्रेमी के साथ शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर है। वह उसका पीछा करते हुए शुक्रवार की दोपहर शिवपुरी आए, जहां उन्होंने लता व गोलू गोस्वामी को एक होटल पर खाना खाते हुए पकड़ लिया और उन्हें मारना पीटना शुरू कर दिया। पूरा घटनाक्रम देखकर किसी ने पुलिस को सूचना दे दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लता व गोलू सहित लता के ससुराल वालों को थाने ले आई। थाने में लता का कहना था कि गोलू उसे नहीं बल्कि मैं गोलू को भगा कर लाई हूं। इसमें गोलू की कोई गलती नहीं है और मैं अपने पति के साथ नहीं बल्कि गोलू के साथ रहना चाहती हूं। इस पूरे घटनाक्रम के उपरांत शिवपुरी पुलिस ने कुंडई पुलिस से बात की तो पता चला कि महिला की वहां गुमशुदगी दर्ज है। महिला के मिलने की सूचना के बाद कुंडई पुलिस उसे लेने के लिए शिवपुरी रवाना हो गई है।
पति मारता है इसलिए भागी, उसके साथ नहीं रहूंगी
महिला लता भील का कहना है कि उसका पति जगदीश उसके साथ रोजाना मारपीट करता है। वह उसे अच्छे से नहीं रखता क्योंकि उसके किसी अन्य महिला के साथ संबंध हैं। इसी कारण उसने निर्णय लिया था कि वह जगदीश के साथ नहीं रहेगी और मंगलवार की रात घर से भाग आई। इसके बाद उसने अपने बचपन के प्रेमी गोलू गोस्वामी को फोन लगाकर गुना बुला लिया। वहां से वह भाग कर शिवपुरी आ गए और दो दिन से शिवपुरी में ही हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को उसके ससुराल वाले उनका पीछा करते हुए शिवपुरी आ गए और उनकी मारपीट की। वहां से पुलिस उन्हें अपने साथ ले आई है। महिला का कहना है कि वह अपनी मर्जी से घर से भागी थी और अब जगदीश के साथ नहीं रहेगी क्योंकि वह उसे मारता पीटता है। उसके अनुसार वह गोलू के साथ रहना चाहती है।
पंचायत में होगा फैंसला, कहां जाएगी और कैसे जाएगी
जब महिला के स्वजनों से इस संबंध में बात की गई कि वह अपने पति के साथ नही रहना चाहती है। इस पर उसके स्वजनों व गांव वालों का कहना था कि उसके कहने से क्या होता है? इस बात का फैसला तो गांव में पंचायत जोड़ कर होगा कि वह किसके साथ रहेगी और कैसे रहेगी। अगर वह उस लड़के के साथ जाएगी तो कैसे जाएगी। कुल मिलाकर उनके अनुसार कानून भले ही उसके बयानों के आधार पर उसे और गोलू को छोड़ दे और वह जहां रहना चाहें रहने की इजाजत दे दे, लेकिन वह इस कानून को नहीं मानेंगे। उनकी पंचायत में जो फैसला होगा वहीं सर्वमान्य होगा।
इनका कहना है
-महिला-पुरूष दोनों घर से भाग कर आ गए थे। उनका पीछा करते हुए महिला के परिवार वाले आ गए, उन्होंने दोनों को पकड़ लिया। वह लोग रेलवे स्टेशन के पास झगड़ा कर रहे थे जिसकी सूचना पर हम सभी को थाने ले आए। महिला की गुमशुदगी कुंडई में दर्ज है, वहां की पुलिस को सूचना दे दी है और वहां की पुलिस शिवपुरी आ रही है। हम महिला-पुरूष को उनके सुपुर्द कर देंगे, आगे की कार्रवाई वही करेंगे। शेष लोगों को हमने छोड़ दिया है।
सुनील खेमरिया
टीआई शिवपुरी
प्रेमी संग भागी चार बच्चों की मां, पीछा करते हुए पहुंचे स्वजन, लगाई पिटाई / Shivpuri News
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
- 15 लाख रुपये की स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार: तीन साल से स्मैक बेचने का कर रहा था काम, गुना के चाचोड़ा में भी हुआ था गिरफ्तार / Shivpuri News
- पवा रोड पर चेकिंग के दौरान लोडिंग पिकअप वाहन में निकली 80 सवारी, थाना प्रभारी ने चालक को लगाई फटकार / Shivpuri News
- मकर संक्रांति के अवसर महिला समन्वय ग्रुप ने गर्म जैकेट का वितरण किया / Shivpuri News
- आबकारी विभाग द्वारा पेश तेरासी लाख पिछत्तर हजार पांच सौ अढसठ रुपए के चैक बाउंस के केस से आरोपी दोषमुक्त / Shivpuri News <br>
- 4 लाख रुपए की स्मैक के साथ आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार / Shivpuri News
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »
- 15 लाख रुपये की स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार: तीन साल से स्मैक बेचने का कर रहा था काम, गुना के चाचोड़ा में भी हुआ था गिरफ्तार / Shivpuri News
- पवा रोड पर चेकिंग के दौरान लोडिंग पिकअप वाहन में निकली 80 सवारी, थाना प्रभारी ने चालक को लगाई फटकार / Shivpuri News
- मकर संक्रांति के अवसर महिला समन्वय ग्रुप ने गर्म जैकेट का वितरण किया / Shivpuri News
- आबकारी विभाग द्वारा पेश तेरासी लाख पिछत्तर हजार पांच सौ अढसठ रुपए के चैक बाउंस के केस से आरोपी दोषमुक्त / Shivpuri News <br>
- 4 लाख रुपए की स्मैक के साथ आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार / Shivpuri News
Be First to Comment