पिछोर में सहकारी बैंक में कैश खत्म हो जाने के कारण किसान अपने ही रुपये नहीं निकाल सके। इससे गुस्साए किसानों और उपभोक्ताओं ने बैंक के सामने सड़क पर जाम लगा दिया। इसके बाद तहसीलदार मौके पर पहुंचे और जिले के बैंक अधिकारियों से बात की। इस पर उन्होंने ापांच लाख रुपये कैश की व्यवस्था एक घंटे के अंदर करने की बात कही। तब जाकर लोग वहां से हटे।
अभी किसानों को फसल के लिए दवा और बीज आदि खरीदने की जरूरत पड़ रही है। साथ ही रक्षाबंधन का त्योहार भी नजदीक है जिसके चलते लोग अधिक कैश निकाल रहे हैं। सहकारी बैंक की हालत पहले से ही खस्ता है। वह उपभोक्ताओं को कैश नहीं दे पा रहा है। जो व्यक्ति 50 हजार रुपये निकालने के लिए गया है उसे भी दो हजार रुपये दिए जा रहे हैं। किसानों को गेहूं उपार्जन के रुपये तक किस्तों में ही दिए जा रहे हैं। इसे लेकर उनमें गुस्सा था। अस्पताल में भर्ती सुनील लोधी बैंक में रुपये निकालने के लिए आया। सुनील ने बताया कि मैं अस्पताल में भर्ती हूं और मुझे रुपयों की जरूरत है। इतना बीमार होने के बाद भी अस्पताल से यहां आना पड़ा। मुझे 50 हजार रुपये बहुत जरूरत है, लेकिन दो हजार रुपये ही दिए गए। जबकि मैं तो मेरा पैसा ही मांग रहा हूं। लक्ष्मी त्रिपाठी ने बताया कि हमारा पैसा हमें नहीं मिल रहा है। महीनों से यहां चक्कर लगा रहे हैं और कोई सुनने वाला नहीं है। हमारे पास रुपये ही नहीं हैं तो कैसे त्योहार मनाएंगे। हमारे तीन लाख रुपये बैंक में जमा हैं, लेकिन वह निकाल नहीं पा रहे हैं। मौके पर पहुंचे तहसीलदार अखिलेश शर्मा ने बैंक के जिले के अधिकारियों से बात की तो पांच लाख कैश पहुंचाने की बात कही। उन्होंने कहा कि फिलहाल यह पांच लाख लोगों को थोड़ा-थोड़ा दे दिया जाएगा। इसके बाद आगे अधिकारियों से बात करेंगे कैश संबंधी समस्या न आए।
Be First to Comment