शिवपुरी। ग्वालियर से शिवपुरी शहर अपनी भतीजी की शादी में आ रही बुआ बाइक से गिर गई। हादसे में महिला की मौत हो गई है। शादी वाले घर में खुशी मातम में बदल गई है। पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक गुड्डी (45) पत्नी गोपाल नामदेव निवासी सेवा नगर ग्वालियर मंगलवार को बीरू के संग बाइक से शिवपुरी अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने शिवपुरी आ रही थी। बुधवार को शादी होना थी। बताया जा रहा है कि बाइक से जैसे ही खूबत घाटी पर पहुंचे, संभवत: गुड्डी बाई को नींद का झौका आया और वह बाइक से नीचे गिर गई। सिर में गंभीर चोट लगने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी लाए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
Be First to Comment