शिवपुरी। शिवपुरी में एक मां ने अपनी बेटी के हाथ पीले करने के लिए तीन समूह से रुपए की व्यवस्था की, लेकिन इसकी भनक एक ठग को लग गई। ठग ने टिकाऊ सामान दिलाने के नाम महिला से ठगी की और फरार हो गया। अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत महिला ने एसपी ऑफिस पहुंचकर दर्ज कराई है।
14 जून की है बेटी की शादी, अब कैसे करूं बेटी के हाथ पीले
देहात थाना क्षेत्र के महल सराय की रहने वाली राजकुमारी बाथम अपने पति महेश बाथम के साथ एसपी ऑफिस शिकायत लेकर पहुंची। राजकुमारी बाथम ने बताया कि बेटी सपना की शादी 14 जून को है। पति मजदूरी करते हैं, जबकि वह पूड़ी बलने का काम करती है। बेटी की शादी के लिए उसने एक लाख 10 हजार रुपए इकट्ठा किए थे। शादी की बात परिचित मनीष को लगी तो उसने बाजार से सस्ते दाम में सामान दिलवाने को कहा। उसने कहा – इसके लिए कुछ रुपए अभी जमा कर देना और कुछ वह किश्त करवा देगा। इस पर उसने सामान के लिए एक लाख 10 हजार रुपए मनीष को दे दिए।
समूह से उठाए थे रुपए
उसने बताया कि शादी के लिए तीन समूह कंपनियों से पैसा उठाया था, जिसमें से एक लाख 10 हजार रुपए उसने मनीष को दे दिया था, उसे इन पैसों के बदले सिर्फ एक फ्रिज और एक सोने की अंगूठी ही मिली, जिसके बाद से मनीष लापता है। अब जब वह मनीष के घर जाती है तो उसे भगा दिया जाता है। उसका कहना है कि 14 जून को उसकी बेटी की शादी है, अगर मनीष ने रुपए नहीं दिए तो बेटी की शादी कैसे करेंगे। यदि बेटी की शादी में दिक्कत आई तो वह अपनी जान दे देगी।
Be First to Comment