शिवपुरी। सिरसौद थाना क्षेत्र के ग्राम खरईभाट में रुपये के लेन-देन को लेकर जाटव समुदाय के दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के चलते दोनों पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। फरियादी अनिल पुत्र बादाम सिंह जाटव निवासी ग्राम खरईभाट ने बताया कि वह विगत 16 दिसंबर को रात 9 बजे अपने घर पर बैठा था। जनवेद, ठकुरी, रायसिंह और कमर सिंह बैठे हुए थे। जब मैंने उनसे अपनी उधारी के रुपये मांगे तो वह गाली देने लगे और चारों ने मिलकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। दूसरे पक्ष के फरियादी कमर सिंह पुत्र जनवेद जाटव ने बताया कि वह रात को 9 बजे अपने घर के बाहर बैठा था, तभी अनिल मेरे पास आया रुपये मांगने लगा। जब मैंने कहा कि रुपये कुछ दिन बाद देगा तो वह गाली देने लगा। जब मैंने गाली देने से मना किया तो अनिल तथा उसके साथी नीरज, रघुवीर और अरविंद ने मिलकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। गुरुवार को थाने पहुंचे दोनों पक्ष के फरियादियों की शिकायत पर पुलिस दोनों पक्ष के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया।
Be First to Comment