पोहरी। पोहरी थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम झिरी में पानी फेंकने के विवाद पर पड़ौसी ने पड़ौसी की मारपीट कर दी। मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी गोविंदा पुत्र रामचरण जाटव (23) निवासी गिरी ने थाना पहुंचकर बताया कि वह अपने घर के सामने खड़ा हुआ था जहां पास में स्थित एक दुकानदार ने उसके घर के सामने पानी फेंक दिया जिसकी मना करने पर तीन लोग आए और आकर गाली-गलौंज करने लगे तब पर यदि ने गाली-गलौज करने की मना किया तो तीनों लोगों ने मिलकर पिता पुत्र और मां के साथ मारपीट कर दी पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर विभिन्न धराओं में केस दर्ज कर लिया है।
Be First to Comment