Press "Enter" to skip to content

वैश्य महासम्मेलन के कोरोना वैक्सीनेशन शिविर में 250 लोगों को लगा कोरोना का टीका / Shivpuri News

महावैक्सीनेशन शिविर का समापन होगा कल, अब तक हजारों लोगों को किया जा चुका है वैक्सीनेशन

शिवपुरी-कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव को लेकर समाजसेवी संस्था वैश्य महासम्मेलन के द्वारा जिला प्रशासन के आह़्वान पर कोरोना महावैक्सीनेशन शिविर की शुरूआत बीती 21 जून को स्थानीय विष्णु मंदिर के सामने स्थित प्रेमबिला परिसर में की गई थी इसके बाद से इस शिविर में लगातार लोगों ने अपना कोरोना बचाव को लेकर टीका लगवाया और इस कोरोना वैक्सीनेशन में अब तक हजारों लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर वैक्सीनेशन का कार्य किया जा चुका है। इसी क्रम में छठवें चरण में आज सोमवार को 250 लोगों को वैक्सीन दोपहर 2 बजे तक लगाई जा चुकी थी लेकिन वैक्सीन खत्म होने के बाद भी कई लोग कतार में खड़े थे जिन्हें बैरंग वापिस लौटना पड़ा और करीब डेढ़ सैकड़ा लोग जो आज वैक्सीनेशन कराने से वंचित रह गए है वह अब आगामी 30 जून को इस महावैक्सीनेशन शिविर के अंतिम दिन प्रेमबिला परिसर में आकर अपना कोरोना का टीका लगवा सकते है। इस श्ििवर में अनेकों कोरोना वॉरियर्स का सम्मान भी किया गया जिन्होंने कोरोना काल में पीडि़त मानवता की सेवा की। शिविर को सफल बनाने के लिए यहां संस्था वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश मंत्री भरत अग्रवाल, संरक्षक इंजी.पवन जैन, जिला प्रभारी अजीत अग्रवाल ठेईया, जिलाध्यक्ष हरिओम जैन, जिला महामंत्री राजेश जैन राजू प्रेमस्वीट्स, युवा इकाई जिलाध्यक्ष सिद्दार्थ लढ़ा, जिला महामंत्री रमन अग्रवाल सांवरिया ग्रुप, संगठन मंत्री सूरज जैन, प्रदेश कार्य.सदस्य देवेंद्र जैन खतोरा, संरक्षक तेजमल सांखला, दिनेश गर्ग गुड्डे, प्रांशुल अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल के द्वारा अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया साथ ही महिला प्रभारी प्रीति जैन, महिला जिलाध्यक्ष रेणु अग्रवाल, नगर अध्यक्ष भारती जैन, महामंत्री विनिता जैन, मधु मित्तल, मंजू रमन अग्रवाल ने इस शिविर के सफल आयेाजन में महती भूमिका निभाई। शिविर का समापन 30 जून बुधवार को किया जाएगा जिसमें समापन शिविर में वैश्य महासम्मेलन के द्वारा शिविर में सहयोगी, कार्यरत चिकित्सकीय स्टाफ, कोरोना वॉरियर्स आदि का सम्मान कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!