शिवपुरी। एसपी राजेशसिंह व एएसपी प्रवीण कुमार भूरिया के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ मादक पदार्थ स्मैक/गांजा आदि के विरुद्ध चलाए जा रहे किल ड्रग्स अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए थाना देहात पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजे के हरे पेड़ों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
थाना प्रभारी देहात निरी सुनील खेमरिया को सूचना मिली कि ग्राम बड़ी बामोर में अवैध मादक पदार्थ गांजा की खेती की जा रही है, उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी देहात द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश हेतु रवाना किया, पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर जाकर आरोपी के बगीचे में दबिश दी तो दबिश के दौरान मुखबिर के बताए स्थान पर आरोपी के कब्जे से कुल 7 किलो 200 ग्राम के छोटे बड़े हरे गांजे के पेड़ कीमत करीबन 20000 रू का विधिवत जप्त किया गया। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 08/20 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
Be First to Comment