शिवपुरी। स्व. अमरजीत रामचन्द्र वर्मा की पुण्य स्मृति में वेक्सीनेशन शिविर का आयोजन मार्केटिंग प्रतिनिधि एवं समाजसेवी नंदकिशोर वर्मा द्वारा वेक्सीनेशन कैंप आंकुर्सी में रखा गया। जिसमें वेक्सीनेशन शिविर का शुभारम्भ करने मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक प्रहलाद भारती पहुंचे जिन्होंने सर्वप्रथम सरस्वती माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर शिविर की शुरुआत की और कोरोना फाइटर्स का पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया।
शिविर में आए वेक्सीनेशन कराने वाले लोगों का प्रहलाद भारती ने मनोबल बढ़ाया। वेक्सीनेशन कैंप में 18 वर्ष से ऊपर के 328 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज़ दिया गया। वैक्सीन को लेकर फैली अफवाहों को मिटाने के लिए लोगों ने बड़ी संख्या में टीका लगवाकर अन्य लोगों को भी वेक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।
सोशल वर्क फॉर हैप्पीनेस ग्रुप के सदस्य विवेक एनके धाकड़ ने बताया कि समाज के विभिन्न लोगों तक कोविड-19 कि सुरक्षा पहुंचना अनिवार्य है। हमारा प्रयास है कि शिविर के माध्यम से सभी समाजों के विभिन्न व्यक्तियों के लिए सुरक्षा उपलब्ध कराई जा सके। वेक्सीनेशन से डरने की जरूरत नही है। वैक्सीन पूर्णता सुरक्षित है। इससे आपके जीवन की सुरक्षा बढेगी। इसलिए आप सभी वैक्सीन लगवाएं तथा अपने आसपास के लोगों को भी प्रेरित करें।
Be First to Comment