8 नवंबर को 500 और एक हजार रुपये के पुराने नोट बंद करने के फैसले के बाद नोटबंदी पर कराए गए एक सर्वे में देश की 79 फीसदी जनता ने नोटबंदी के मुद्दे पर मोदी सरकार का सर्मथन किया है।
सर्वे में यह सामने आया है कि देश में नोटबंदी के कारण हो रहीं अत्यधिक असुविधाओं और उत्पादकता में कमी के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नोटबंदी का लोगों ने समर्थन किया है।
नागरिक संविद मंच ‘लोकलसर्किल्स’ के सर्वेक्षण के अनुसार, 79 प्रतिशत लोग नोटबंदी का समर्थन करते हुए दिखे, जबकि केवल तीन प्रतिशत लोगों ने इसका विरोध किया। वहीं, अन्य 18 प्रतिशत लोगों ने इस पहल का समर्थन करते हुए इससे होने वाली असुविधा और परेशानियों पर नाराजगी जताई।
बता दें, यह सर्वे देश के 200 शहरों में किया गया था। इस सर्वे में करीब 10,000 नागरिकों को शामिल किया गया था।
Be First to Comment