Press "Enter" to skip to content

कश्मीर में जले हुए 27 स्कूलों को फिर से बनाएंगे श्री श्रीरविशंकर

आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक और अध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर जम्मू ने 27 स्कूलों के पुनर्निर्माण की जिम्मेवारी उठाने का ऐलान किया है. ये स्कूल पिछले एक साल में अलगाववादी और अपद्रवी लोगों ने जला दिए थे.
आर्ट ऑफ लिविंग के पीस इनिशिएटीव के निदेशक संजय कुमार ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पिछले डेढ दशक से घाटी के युवाओं को हिंसा छोड़ अहिंसा के मार्ग पर ले जाने के लिए संस्था की ओर से लगातार कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है.
कश्मीर में जले हुए 27 स्कूलों को फिर से बनाएंगे श्री श्रीरविशंकर
घाटी जाकर लोगों से मिलेंगे श्रीश्री और किरण रिजिजू
कुमार ने बताया कि कश्मीर के अभिनव थियेटर में 23 नवंबर को प्रदेश की शांति व्यवस्था की फिर से बहाली के लिए आयोजित होने वाले बडे सम्मेलन में श्रीश्री रविशंकर बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करेंगे. कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू भी मौजूद रहनेवाले हैं. इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में हथियार डाल चुके कई पूर्व उग्रवादी, पत्थरबाजी करने वाले गुमराह बच्चे, आतंक के शिकार युवा, महिला, शिक्षाविद और कश्मीर के गैर सरकारी संगठनों से जुड़े लोग मौजूदा हलात पर अपने अनुभव साझा करने के साथ ही इसके शांतिपुर्ण समाधान के लिए अपने विचार रखेंगे.
श्रीश्री से मिले आतंकी बुरहान वानी के पिता
दुनिया भर में शांति के लिए कोशिश कर रहे श्रीश्री ने कश्मीर में हालात सुधारने के लिए केंद्र सरकार, जम्मू एवं कश्मीर सरकार, अलगाववादी नेताओं और राज्य की उन्नति के लिए सोचने वाले सभी पक्षों से बात की है. कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में ढेर आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन सरगना बुरहान वानी के पिता मुजफ्फर वानी सितंबर महीने में एओएल के बेंगलुरु स्थित आश्रम में जाकर श्रीश्री से मिले थे. उन्होंने कश्मीर की समस्या के स्थायी समाधान पर विचार विमर्श भी किया था.
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!