शादी के बंधन में बंधी रेसलर गीता
रविवार शाम ओलिंपियन गीता फोगाट शादी के बंधन में बंध गई। उन्होंने साथी पहलवान पवन सरोहा के संग आठ फेरे लिए। शादी की कुछ रस्में गीता के गांव बलाली में पूरी कराई गईं। वहीं, जयमाला की रस्म और शादी चरखी दादरी के एक पैलेस में देर रात पूरी की गईं। इस शादी में रेसलर साक्षी मलिक भी पहुंची। 12 फीट ऊंचे स्टेज पर गीता और पवन ने डाली एक-दूसरे को वरमाला…
– वरमाला के लिए तैयार किए गए 12 फीट ऊंचे स्टेज पर गीता और पवन ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई।
– गीता की शादी पूरे हरियाणवी रीति-रिवाजों के साथ की गई। इस मौके पर हरियाणवी गानों की धूम देखने को मिली।
– उनके घर में लोगों ने जमकर नाच-गाना किया और खुशियां मनाई।
– शादी में सात के बजाए 8 फेरे लिए गए। 8वां फेरा ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ कैम्पेन के लिए था।
शादी में पहुंचे आमिर ने खाया मक्खन
– शादी में बॉलीवुड एक्टर्स को खिलाने के लिए फोगाट परिवार ने देशी खाने का मेन्यू तैयार करवाया था। मेन्यू तैयार होने के बाद आमिर खान से फाइनल करवाया गया था।
– आमिर और फिल्म दंगल के दूसरे आर्टिस्टों का गीता की शादी में पहुंचने का प्रोग्राम पहले से ही तय था।
– शादी में पहुंचने पर उन्हें गीता के घर अलग से बैठाकर खास तौर पर तैयार खाना खिलाया गया।
– इसमें बाजरे और मिस्सी रोटी, सरसों और हरे चने का साग, मक्खन, लस्सी, छाछ, गाजर का हलवा, खीर, जूस, रायता, सलाद और गुड़ शामिल था।
– आमिर ने सबसे ज्यादा मक्खन खाया और दो ग्लास लस्सी भी पी।
– इसके बाद उन्होंने फोगाट फैमिली को कहा कि हरियाणा के लोगों की तरह यहां का देशी खाना भी दिल को छू गया।
सांसद और एमएलए पहुंचे गीता को आशीर्वाद देने
– वैसे तो फोगाट फैमिली ने बीजेपी, कांग्रेस और इनेलो के करीब सभी एमएलए और मंत्रियों को शादी में बुलाया था।
– लेकिन गीता को आशीर्वाद देने घर पर सिर्फ इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला और एमएलए राजदीप फोगाट ही पहुंचे।
– सांसद दुष्यंत चौटाला ने पहले भिवानी हेलीपैड पर आमिर खान का वेलकम किया जिसके बाद वह गांव बलाली पहुंचे।
Be First to Comment