IND-ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 23 साल बाद लगातार दो टेस्ट में जीत, कोहली समेत अब तक सिर्फ 5 कप्तानों के नाम है यह रिकॉर्ड
मोहाली. इंडियन टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली टेस्ट 9 विकेट से जीत लिया है। टेस्ट टीम में वापसी करने वाले विकेट कीपर बैट्समैन पार्थिव पटेल ने 8 साल बाद फिफ्टी लगाई। टीम इंडिया को इंग्लैंड ने 103 रनों का टारगेट दिया था। जवाब में बैटिंग करने उतरे इंडियन बैट्समैन ने दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। इससे पहले इंडियन बॉलर्स ने इंग्लैंड की टीम को 236 रनों पर ऑल आउट कर दिया। भारत की ओर से दूसरी इनिंग में अश्विन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। बता दें इंग्लैंड के खिलाफ 23 साल बाद लगातार दो टेस्ट में जीत हासिल करने वाले कोहली 5वें कप्तान बन गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 2 या उससे ज्यादा टेस्ट जीत…
– 1961 में नारी कॉन्ट्रैक्टर कप्तान थे, तब इंग्लैंड को इंडिया ने 2-0 से हराया था।
– 1972 में अजित वाडेकर की कप्तानी में इंडिया ने इंग्लैंड को 2-1 से हराया था।
– 1986 में कपिल देव ने इंग्लैंड के खिलाफ 2-0 से जीत दिलाई थी।
– 1993 में मो. अजहरुद्दीन की कप्तानी ने टीम को इंग्लैंड पर 3-0 से जीत मिली थी।
– 1986 में कपिल देव ने इंग्लैंड के खिलाफ 2-0 से जीत दिलाई थी।
– 1993 में मो. अजहरुद्दीन की कप्तानी ने टीम को इंग्लैंड पर 3-0 से जीत मिली थी।
घरेलू सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा है भारत की जीत का रिकॉर्ड
– 1933 से 2016 तक भारत-इंग्लैंड के बीच 58 टेस्ट हुए।
– 16 मैच में भारत को जीत मिली। 13 में हार हुई। 28 टेस्ट ड्रॉ रहे।
– इस दौरान भारत का सबसे बड़ा स्कोर 509 रन और सबसे छोटा स्कोर 83 रन रहा।
– 1933 से 2016 तक भारत-इंग्लैंड के बीच 58 टेस्ट हुए।
– 16 मैच में भारत को जीत मिली। 13 में हार हुई। 28 टेस्ट ड्रॉ रहे।
– इस दौरान भारत का सबसे बड़ा स्कोर 509 रन और सबसे छोटा स्कोर 83 रन रहा।
8th विकेट के लिए भारत की चौथी बड़ी पार्टनरशिप इसी मैच में
– 2004 में लाहौर में पाकिस्तान के खिलाफ युवराज सिंह और इरफान पठान ने 117 रन जोड़े थे।
– 1983 में किंग्स्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ बलविंदर संधू और यशपाल शर्मा ने 107 रन बनाए थे।
– 1992 में डरबन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ प्रवीण आमरे और किरण मोरे ने 101 रन जोड़े थे।
– 2016 मोहाली में इंग्लैंड के खिलाफ आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 97 रन बनाए।
– 2004 में लाहौर में पाकिस्तान के खिलाफ युवराज सिंह और इरफान पठान ने 117 रन जोड़े थे।
– 1983 में किंग्स्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ बलविंदर संधू और यशपाल शर्मा ने 107 रन बनाए थे।
– 1992 में डरबन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ प्रवीण आमरे और किरण मोरे ने 101 रन जोड़े थे।
– 2016 मोहाली में इंग्लैंड के खिलाफ आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 97 रन बनाए।
Be First to Comment