Press "Enter" to skip to content

दिनारा माता मंदिर व राय मेडिकल की चोरी का पर्दाफाश, माल बरामद


दो शातिर चोर एक कट्टा व 70 लीटर अबैध शराब के साथ पकड़े
दिनारा। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडेय द्वारा चलाए जा रहे अबैध शराब व अबैध हथियार के खिलाफ धरपकड़ अभियान के अंतर्गत करैरा एसडीओपी अनुराग सुजानिया आईपीएस ने मुखविर की सुचना पर अबैध हथियार व अबैध शराब पकडऩे के लिए दिनारा थाना प्रभारी को सूचित किया उक्त सूचना पर दिनारा थाना प्रभारी रामराजा तिवारी ने मय दलबल के सेवड़ी कला तिराहा के पास चेकिंग के दौरान हीरो की पेशनप्रो बाइक क्रमांक एमपी 32 एमडी 1690 को रोक कर चेक किया तो उस पर चालक सहित दो व्यक्ति दो प्लास्टिक की कट्टियो में 70 लीटर अबैध के साथ पकड़े गए उक्त आरोपी गणो ने अपना नाम राहुल पुत्र प्रकाश चंद्र जाटव उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम थनरा थाना दिनारा हाल निवास चनगर फाटक दतिया एवं दूसरे ने सोनू पुत्र नरेश अहिरवार उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम बाजना थाना रक्सा जिला झाँसी बताया आरोपियो की तलाशी ली तो सोनू अहिरवार से एक 315 बोर का कट्टा व एक जिन्दा कारतूस वरामद किया उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट व आम्र्स एक्ट का मामला कायम कर थाने में कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपियो ने 12 मार्च की रात्रि दिनारा शीतला माता मंदिर की दान पेटी व 17 मार्च की रात्रि चंद्रकांत राय मेडिकल स्टोर से चोरी करना स्वीकार किया। दिनारा पुलिस ने आरोपियों से माता मंदिर की दान पेटी के 25 सौ रुपय सहित दान पेटी वरामद की, वही राय मेडिकल की दुकान का चोरी गया माल करीब 55 हजार रुपये कीमत का वरामद किया। वारदात की नीयत से घूम रहे जीतेंद्र पुत्र लालाराम जाटव उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम थनरा थाना दिनारा को थनरा चौकी प्रभारी विनोद गौतम ने थनरा रोड से एक 315 बोर का कट्टा व एक जिन्दा कारतूस के गिरफ्तार किया उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ मामला कायम कर न्यायलय भेजा। दिनारा पुलिस द्वारा अबैध शराब में प्रयोग की गई बाइक को राजरात करने की कार्यवाही को आगे प्रेषित किया उक्त कार्यवाही में दिनारा थाना प्रभारी रामराजा तिवारी थनरा चौकी प्रभारी विनोद गौतम,एएसआई हरीशंकर शर्मा,प्रेमलाल पांडेय, केएस कुशवाहा,संजय भगत, प्रधान आरक्षक ताराचंद्र सागर,आरक्षक सेवाराम पांडेय, दीपेंद्र गुर्जर, हिमांशु चतुर्वेदी, मनीष गोस्वामी, अतिवल सिंह, विशाल भार्गव, प्रभजोत सिंह, गौरव, रूपेंद्र यादव, सैनिक धर्मपाल की सराहनीय भूमिका रही।
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!