बैराड़ के हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं कन्या माध्यमिक विद्यालय में होगा निर्माण
शिवपुरी।
पोहरी के क्षेत्रीय विधायक प्रहलाद भारती ने गत दिवस बैराड़ स्थित शासकीय
हायरसेकण्डरी स्कूल परिसर की बाउण्ड्रीवाल के निर्माण कार्य, मैदान का
समतलीकरण एवं शास.कन्या माध्यमिक विद्यालय परिसर बैराड़़ की बाउण्ड्रीवाल
का लोकार्पण किया। इन निर्माण कार्यो की कुल लागत 13 लाख रुपए है। इस
कार्यक्रम में डॉ.जनवेद, नरोत्तम रावत, डॉ. तुलाराम, डॉ. हाकिम सिंह वर्मा
दौलत सिंह एवं स्कूल के प्राचार्य, शिक्षकों सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।
उपरोक्त कार्यक्रम के पश्चात विधायक प्रहलाद भारती, बैराढ़ नगर में धाकड
समाज एवं राठौर समाज के होली मिलन समारोह में सम्मलित हुए तथा सभी को होली
एवं रंगपंचमी की शुभकामनाऐं दी। उन्होंने कहा कि होली आपसी भाईचारे का
त्यौहार है तथा ऐसे आयोजनों से आपसी दूरियां कम होती है अत: इस तर के
आयोजनों होते रहने चाहिए। इसके उपरान्त विधायक भारती ने बैराड़ में बाजार
के प्रत्येक प्रतिष्ठान पर जाकर रंग गुलाल लगाया तथा लोगों को होली और
रंगपंचमी की शुभकामनाऐं दीं। इस दौरान विधायक के साथ बैराड़ के भाजपा
कार्यकर्ता भी साथ में थे।
Be First to Comment