छर्च थाना पुलिस की कार्यवाही
शिवपुरी।
जिले के छर्च थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान अवैध रूप
से मवेशियों का परिवहन कर रहे एक पिकअप वाहन को पकड़ा। पुलिस ने मवेशियों
को मुक्त कराकर वाहन चालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण
पंजीबद्ध कर लिया।
छर्च थाना प्रभारी दिनेश सिंह राजपूत ने बताया कि
बीती रात्रि पुलिस द्वारा शिवपुरी-श्योपुर रोड स्थित घमेला तिराहे पर
वाहनों की चैकिंग की जा रही थी तभी बुलेरो पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 06 जीए
0972 को रोका, जब पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें 4 भैसें एवं 5 पड़े
कू्ररतापूर्वक लदे हुए थे। पुलिस ने वाहन चालक खईल पुत्र महबूब खान निवासी
इसमाइलपुरा मुरैना से जब वाहन में सवार मवेशियों के परिवहन संबंधी जानकारी
मांगी तो कुछ भी बताने में असमर्थ रहा। पुलिस ने वाहन को जब्त कर मवेशियों
को मुक्त कराया।
Be First to Comment