लोक सेवा केंद्र पर मिले
गा सुविधा का लाभ
केदार सिंह गोलिया
शिवपुरी।
आधार कार्ड में सुधार कराना आसान हो गया है। लोक सेवा केंद्र पर सुधार 4
से घंटे में हो रहा है। केंद्र यूआईडीएआई (यूनिक आईडेंटीफिकेशन अथॉरिटी ऑफ
इंडिया) से ऑनलाइन जुड़ गया है। इस कारण अब आधार कार्ड में सुधार कराना
आसान हो गया है। शुल्क भी शासन स्तर से कम रखे हैं।
लोक सेवा केंद्र
में अब ऑनलाइन सेवा शुरू की गई है। इससे आधार कार्ड में सुधार कराने वालों
को आसानी होगी। आधार कार्ड में सुधार कराने की प्रक्रिया शुरू होते ही
यूआईडीएआई के केंद्र पर काम शुरू हो जाता है। यह 4 घंटे में पूरा हो जाता
है। कराया सुधार हो जाएगा या कोई तकनीकी समस्या हुई तो वह जानकारी दे देगा।
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़ा होने की सूरत में सुधार होने का मैसेज
आते ही आधारकार्ड डाउनलोड कराया जा सकता है। ईमेल, मोबाइल नंबर जुड़वाने का
काम 2 घंटे में हो रहा है। केवल अंगुलियों के निशान अपडेट कराने का काम
पुरानी प्रक्रिया से ही होगा। अब तक लोक सेवा केंद्र में ऑफलाइन काम हो
रहा था। दिनभर सुधार और पंजीयन का काम होने के बाद शाम को एक साथ डाटा
भेजा जाता था। डाटा के बंगलौर पहुंचने पर काम शुरू होता था। अब डाटा अलग से
भेजने की जरूरत नहीं होगी।
सूचना आते ही पालन कराया जाएगा
लोक
सेवा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि लोक सेवा केंद्रों पर
आधार कार्ड में सुधार कराने के लिए अभी हमारे पास कोई सूचना नहीं आई है,
जैसे ही कोई सूचना आएगी हम लोक हित में लोक सेवा केंद्रों पर उसका शीघ्र ही
पालन कराएंगे।
अब परीक्षाओं में नहीं होगी समस्या
अब
ई-आधार दिखाने पर परीक्षाओं में होने वाली समस्या भी नहीं होगी। लोक सेवा
केंद्र से डाक से आने वाले कार्ड की तरह ही आधार कार्ड निकलने लगे हैं। अब
तक ए-4 साइज का आधार कार्ड निकलता था। परीक्षाओं में आईडी प्रूफ के तौर पर
दिखाने पर परीक्षक स्वीकार नहीं करते थे। वे यूआईडीएआई से भेजे जाने वाले
छोटे आधार कार्ड मांगते थे। नहीं होने पर परीक्षार्थियों को परीक्षा से
वंचित होना पड़ता था। अब ऐसा नहीं होगा। यूआईडीएआई केंद्र से डाक से भेजे
जाने वाले आधार कार्ड के जैसे कार्ड ही लोक सेवा केंद्र से निकलवाए जा सकते
हैं।
Be First to Comment