Press "Enter" to skip to content

उपभोक्ताओं की विद्युत समस्या को लेकर शहर कांग्रेस ने दिया धरना

समस्या निदान ना होने पर बड़े आन्दोलन की दी चेतावनी, विद्युत अमले पर लगाए भ्रष्टाचारके आरोप
शिवपुरी-
विद्युत समस्या से जूझ रहे उपभोक्ताओं की समस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस
कमेटी व अन्य सहयोगी कांग्रेसजनो के साथ मिलकर शहर कांग्रेस कमेटी ने
कष्टमगेट स्थित विद्युत विभाग कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। यहां
शहर कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ लढ़ा ने कहा कि मप्र की भाजपा सरकर की
जनविरोधी नीतियों का ही परिणाम है कि आज प्रदेश का आमजन विद्युत समस्या से
जूझ रहा है यहां प्रदेश सरकार के संरक्षण में विद्युत विभाग द्वारा
उपभोक्ताओं का शोषण किया जा रहा है जिसके चलते उन्हें मनमाने विद्युत बिल
थमाए जा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश सरकार की मंशानुरूप विभाग विद्युत
दरों में वृद्धि की मांग भी कर रहा है यह जनहित में नहीं न्यायोचित नहीं
है और कांग्रेस पार्टी इसका पुरजोर विरोध करेगी। धरना प्रदर्शन में सेवादल
अध्यक्ष अनिल उत्साही ने अपने तेजतर्राज अंदाज में कहा कि पूर्व केन्द्रीय
मंत्री सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा प्रदाय की गई करोड़ों की राशि
जो कि विद्युत विभाग के लिए मेंटीनेंस और अन्य कार्यों को करने हेतु प्रदाय
की गई थी उस राशि को भी विभागीय कार्यप्रणाली ने खुर्द-बुर्द कर दिया है
इन सबके बाद भी विद्युत विभाग जबरन उपभोक्ताओ की परेशानी बढ़ाने के लिए
विद्युत दरों में 15 प्रतिशत इजाफे की मांग कर रहा है यह उचित नहीं है
कांग्रेस पार्टी इस तरह के जनविरोधी मामलों को लेकर अपना विरोध जारी रखेगी।
बाबजूद इसके यदि बिजली दरों में बढ़ोत्तरी हुई तो कांग्रेस सांसद सिंधिया
के निर्देशानुसार एक बड़ा जनआन्दोलन करेगी जिसका खामियाजा प्रदेश सरकार और
मप्र विद्युत मण्डल को भुगतान होगा। 

इन विद्युत समस्याओं को लेकर दिया धरना

इस
धरना प्रदर्शन में उपभोक्ताओं की प्रमुख समस्याओं जिसमें विद्युत बिल में
अनावश्यक बढ़ोत्तरी, आंकलित खपत, प्रशासनिक अधिकारियों के यहां कार्यवाही
ना करते हुए ईमानदार उपभोक्ताओं से जबरन सरचार्ज व अन्य प्रकार से वसूली
करना, मीटर स्पीडोमीटर की भांति चलना, शिकायत के बाद भी मीटर दुरूस्त ना
होना, मीटर बंद बाबजूद इसके उपभोक्ता के पास बिल पहुंचाना आदि को ध्यान में
रखते हुए कांग्रेस कमेटी ने एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन करते हुए स्थानीय
मप्र विद्युत मण्डल के कष्टम गेट स्थित कार्यालय पर धरना प्रदर्शन दिया और
इस प्रकार की विभिन्न समस्याओं व आगामी 01 अप्रैल से 15 प्रतिशत की जाने
वाली विद्युत दरों को अविलंब रोकने की मांग को लेकर विभाग के महाप्रबंधक के
नाम ज्ञापन सौंपा।

यह हुए धरना प्रदर्शन में शामिल

इस
दौरान धरना प्रदर्शन में जिला कांग्रेस, सेवादल, महिला कांग्रेस,
एनएसयूआई, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, पिछड़ा वर्ग व युवक कांग्रेस के अन्य
पदाधिकारियों व सदस्यों ने मिलकर उपभोक्ताओं की इस प्रमुख समस्या को पुरजोर
तरीके से उठाया और विद्युत विभाग कार्यालय के समक्ष विभाग की कार्यप्रणाली
को जमकर कोसा। इस धरना प्रदर्शन में रामकृष्ण मित्तल, राजेन्द्र शर्मा
कल्याण कुटीर, हरवीर सिंह रघुवंशी, नपाध्यक्ष मुन्ना लाल कुशवाह, नपा
उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, अनिल उत्साही, राजेशबिहारी पाठक, अनिल प्रताप सिंह
चौहान, अजय गुप्ता, चन्द्रकांत समाधिया, राकेश गुप्ता, इब्राहिम खान, खलील
खान, सफदरबेग मिर्जा, वीरेन्द्र शर्मा, पुनीत शर्मा, सुधीर आर्य, महेश
श्रीवास्तव, अशोक राठौर, पवन शर्मा, जगदीश यादव, विनोद धाकड़, रामकुमार
यादव, वीरेन्द्र शिवहरे, पंकज राठी, इरशाद पठान, राजकुमार पाल, श्रवण
धाकड़, विनयचंद झा, श्यामसुन्दर राठौर, इस्माईल खान, हरिओम राठौर, जसराम
धाकड़, हाफिज खान, योगेश करारे, जावेद कुर्रेशी, सुधीर कोड़े, सिद्धार्थ
सिंह चौहान, आदित्य व्यास, शिवम सिंह सेंगर, शुभम गर्ग, चन्द्रपाल सिंह
तोमर, भानु चंदेल, रमन अग्रवाल, शेख इकबाल खान, आनन्द गौतम, कालीचरण शर्मा,
सोमवती यादव, केएल राय, सांवलदास जाटव, हरीश खटीक, राजगिरी गोस्वामी,
प्रेमकुमार सोनी, अमन खान, शाहरूख कुर्रेशी आदि सहित अन्य कांग्रेसजन शामिल
रहे।  
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!