जनसुनवाई में आवेदकों और अधिकारियों के बीच हुई तीखी झड़पें
शिवपुरी। कलेक्ट्रेट की सीमा से बाहर निकल कर आज जनसुनवार्ई मानस भवन में संचालित हुई और इस पहली जनसुनवार्ई में अपेक्षाकृत अधिक भीड़ उमड़ी। जनसुनवार्ई में कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव, जिला पंचायत की मुख्य कार्र्यपालन अधिकारी नेहा मारव्या और अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर पूरे समय बैठी रहीं। जनसुनवाई में आवेदकों और अधिकारियों के बीच तीखी झड़पें भी हुर्ई और कलेक्टर की उपस्थिति में आवेदकों ने अधिकारियों के खिलाफ जमकर आक्रोश अभिव्यक्त किया।
जनसुनवार्ई में एक साल से पेंशन का इंतजार कर रहे सामाजिक न्याय विभाग के ग्रेड 3 सेवानिवृत्त कर्मचारी एनएस वशिष्ठ और सामाजिक न्याय विभाग के आयुक्त एनएस नरवरिया के बीच जमकर मुंहबाद गालीगलौंच की हद तक पहुंचा। श्री वशिष्ठ का कहना था कि रंजिशबश श्री नरवरिया न तो उनकी पेंशन निकलने दे रहे हैं और न ही ग्रेच्युटी का भुगतान कर रहे हैं। यहां तक कि कमिश्नर और सीएम हेल्प लार्ईन को भी भ्रामक जानकारी दे रहे हैं। जिला पंचायत की मुख्य कार्र्यपालन अधिकारी नेहा मारव्या कह रहीं है कि उनके 90 प्रतिशत स्वत्वों का भुगतान किया जा चुका है जबकि उन्हें कोई भुगतान नहीं किया गया है। श्री वशिष्ठ का कहना है कि उन पर 10 हजार रूपए गबन का आरोप लगाया गया है जबकि उक्त राशि पूर्र्व के उप संचालक के पास हैं। कलेक्टर ने श्री वशिष्ठ को आश्वासन दिया कि वह पूरा मामला दिखवा रहे हैं। दूसरी झड़प जनसुनवार्ई में मुख्य नगर पालिका अधिकारी रणवीर कुमार और शिवपुरी होटल के प्रबंधक अशोक जैन के बीच हुई। श्री जैन जनसुनवार्ई में एक मिठाई विक्रेता के विरूद्ध शिकायत लेकर पहुंचे थे कि उनके अतिक्रमण के कारण उनके होटल का मार्ग रूक रहा है और प्रशासन कोर्ई कार्यवाही नहीं कर रहा है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी रणवीर कुमार ने कहा कि उनका इस मामले से कोर्ई लेना देना नहीं है क्योंकि भूमि पीडब्ल्यूडी की है। सीएमओ के अनुसार आवेदक का मिठार्ई विक्रेता से आपसी विवाद है और इसमें नगर पालिका का कोर्ई हस्तक्षेप नहीं है। विवाद जब ज्यादा बढ़ा तो मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने श्री जैन से कह दिया कि लट्ठ उठाओ और तुम खुद निपटो। यह सुनते ही श्री जैन भड़क उठे और वह गुस्सा कर कलेक्टर के पास जा पहुंचे और उन्होंने सीएमओ पर अभद्रता करने का आरोप जड़ दिया। कलेक्टर ने इस मामले में तहसीलदार नवनीत शर्र्मा को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है।
मीट मार्र्केट में सड़क ऊंची बनी तो घरों में घुसेगा पानी
जनसुनवार्ई में आज कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव के समक्ष मीट मार्र्केट के पास रहने वाले अभिभाषक सूर्र्यकुमार जैन आवेदन लेकर पहुंचे और उन्होंने कहा कि मीट मार्केट में ठेकेदार द्वारा ऊंची सड़क बनार्ई जा रही है। ऊंची सड़क बनाए जाने से घरों में पानी घुसेगा। इसलिए ठेकेदार को निर्र्देश दिए जायें कि सड़क खोद कर बनाया जाए जिससे वहां के रहने वाले लोगों का जीवन प्रभावित न हो। कलेक्टर ने आवेदक को जांच कर कार्र्यवाही करने का आश्वासन दिया।
पार्षद बघेल फिर पहुंची सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी के खिलाफ शिकायत करने
जनसुनवार्ई में वार्ड क्रमांक 11 की पार्र्षद नीलम बघेल चिरपरिचित अंदाज में वार्ड में निवासरत सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी की एक बार फिर से शिकायत करने जनसुनवार्ई में पहुंची। श्रीमती बघेल ने कलेक्टर से कहा कि आपके निर्र्देश के बाद भी नगर पालिका का पंप अटेंडर उक्त पुलिस अधिकारी के यहां सेवायें दे रहा है और उसका वेतन नगर पालिका से निकल रहा है वहीं उक्त पुलिस अधिकारी का अतिक्रमण अभी भी कायम है। इस पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि उक्त पंप अटेंडर का वेतन रोक दिया गया है और उसे हटाने की कार्र्यवाही नगर पालिका द्वारा की जा रही है। श्री बघेल अपने साथ कुछ लोहापीटों को भी लेकर आर्ई और उनके बीपीएल कार्ड बनाने की मांग की। इस पर श्रीमती बघेल को जांच कर कार्र्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया गया।
Be First to Comment