शिवपुरी। नगरपालिका की वार्ड क्रमांक 7 के वाशिंदों ने कलेक्टर की जनुसनवाई में पहुंचकर कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव के नाम एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें वार्डवासियों ने मांग की है कुछ लोगों द्वारा व्हीआईपी सर्किट हाउस रोड पर देशी शराब की दुकान खोलने का प्रयास किया जा रहा है। उस पर रोक लगाई जाकर दूसरे स्थान पर स्थापित कराई जाए। ज्ञापन में उल्लेख किया है कि प्रार्थीगण सर्किट हाउस रोड पर निवास कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं तथा उक्त बस्ती काफी घनी है। सर्किट हाउस रोड पर मंत्री, सांसद आदि का आना जाना होता है शराब की दुकान खुलने से यहां का माहौल भी बिगड़ेगा। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि मंत्री यशाधेरा राजे सिंधिया शहर को स्वच्छ, सुंदर बनाने के लिए प्रत्यनशील है। यहां से श्रीराम कॉलोनी, कलेक्ट्रेट, कोर्ट, कचहरी, गौतम बिहार, रेलवेस्टेशन आदि के लिए मार्ग जाता है। अगर यहां शराब की दुकान खुल गई तो आने वाले एवं हमारी बस्ती की बहन, बिटियों को पढऩे एवं स्कूली छात्राओं के सामने गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाएगी। ज्ञापन देने वालों में इसरार अहमद खान, अनुज भटनागर, बकार अहमद खान, संजय जैन, सुनीता जैन, रवि जैन, मंगल, बालमेन्दु बाजपेयी, सुरेश कुमार मंगल, निर्मला मंगल सहित आधा सैंकड़ा सर्किट हाउस रोड कोतवाली के पीछे वाली बस्ती व आसपास के निवासी शामिल थे।
सर्किट हाउस रोड पर शराब दुकान खोलने के विरोध में क्षेत्रवासी
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
- रिटायर्ड शिक्षक ने एक महीने की पेंशन की दान: श्रीराम कथा में संत अंजली आर्य दीदी को दिए / Shivpuri News
- पति पत्नी के विवाद के बाद पत्नी ने खाई जहरीली दबा, हालत गंभीर / Shivpuri News
- खोड़ को हरा नया अमोला बना विजेता: अमोला पीरियम लीग का हुआ समापन / Shivpuri News
- मृत व्यक्तियों के मृत्यु प्रमाण-पत्र जारी होने के पश्चात उनकी समग्र आई.डी. 11 जनवरी तक विलोपित करने के निर्देश / Shivpuri News
- खिलाड़ियों और शहर के कई साइकिलिस्ट ने साइकिलिंग करने का दिया संदेश / Shivpuri News
Be First to Comment