एक दिवसीय मीडिया संवाद कार्यक्रम का 24 को होगा आयोजन
शिवपुरी।
जनसंपर्क विभाग द्वारा पत्रकारो को पत्रकारिता विधा की कौशल संबंधी
बारीकियों, नवीन तकनीकी और संविधान में उल्लेखित प्रेस से जुड़े कानूनों से
परिचित कराने हेतु जिला मुख्यालय शिवपुरी पर स्थित सुभम पेराडाईज होटल
(विष्णु मंदिर के पास) में 24 मार्च 2017 को प्रात: 11 बजे से एक दिवसीय
”मीडिया संवाद कार्यक्रमÓÓ का आयोजन किया गया है। जिसमें जिले के
पत्रकारों को भोपाल से वरिष्ठ पत्रकार रवीन्द्र जैन रिजवान सिद्धीकी और
ग्वालियर के वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा जानकारी दी जाएगी।
मीडिया संवाद
में समाचार की अवधारणा, समाचार लेखन, समाचार के प्रकार, समाचार की संरचना,
समाचार लेखन की विभिन्न शैलियों से अवगत कराया जाएगा। जबकि फीचर एवं अन्य
प्रमुख विदाओं के लेखन, प्रभावी लेखन की विशेषता, संपादन की अवधारणा,
संपादन की बदलती प्रक्रिया और लेखन की नई तकनीकी के प्रयोग से परिचय कराया
जाएगा। कार्यक्रम में विकास की अवधारणा, विकास का ऐतिहासिक परिपेक्ष,
संविधान का परिचय, संविधान में उल्लेखित विभिन्न प्रेस कानूनों एवं मीडिया
संबंधी संस्थाओं के प्रेस संबंधी दिशा निर्देशों की जानकारी भी दी जाएगी।
Be First to Comment