Press "Enter" to skip to content

जनसंपर्क विभाग ने की मीडिया संवाद संगोष्ठी

कई वरिष्ठ पत्रकारों ने की शिरकत

शिवपुरी।
जनसंपर्क विभाग द्वारा पत्रकारों को पत्रकारिता विधा की कौशल संबंधी
बारीकियों, नवीन तकनीकी और संविधान में उल्लेखित प्रेस से जुड़े कानूनों से
परिचित कराने हेतु जिला मुख्यालय शिवपुरी पर स्थित एक होटल  में एक दिवसीय
”मीडिया संवाद कार्यक्रम” आयोजित किया गया है। जिसमें जिले के पत्रकारों
को भोपाल से वरिष्ठ पत्रकार रवीन्द्र जैन रिजवान सिद्धीकी और ग्वालियर के
वरिष्ठ पत्रकार राकेश पाठक, नई दुनिया ग्वालियर के संपादक अजीत सिंह,
शिवपुरी के प्रमोद भार्गव और अशोक कोचेटा ने इस संदर्भ में अपने विचार
प्रकट किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव थे जबकि
कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे ने की। कार्यक्रम
का सफल संचालन अरुण अपेक्षित ने किया। मीडिया संवाद में समाचार की अवधारणा,
समाचार लेखन, समाचार के प्रकार, समाचार की संरचना, समाचार लेखन की विभिन्न
शैलियों से अवगत कराया गया, जबकि फीचर एवं अन्य प्रमुख विदाओं के लेखन,
प्रभावी लेखन की विशेषता, संपादन की अवधारणा, संपादन की बदलती प्रक्रिया और
लेखन की नई तकनीकी के प्रयोग से परिचय कराया गया। कार्यक्रम में विकास की
अवधारणा, विकास का ऐतिहासिक परिपेक्ष, संविधान का परिचय, संविधान में
उल्लेखित विभिन्न प्रेस कानूनों एवं मीडिया संबंधी संस्थाओं के प्रेस
संबंधी दिशा निर्देशों की जानकारी भी दी गई।
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!