Press "Enter" to skip to content

चेकिंग के दौरान शातिर बदमाश गिरफ्तार, 315 बोर का कट्टा बरामद

एक दर्जन से अधिक अपराधों में नामजद, रन्नौद पुलिस की कार्यवाही
चेकिंग के दौरान एक शातिर बदमाश गिरफ्तार

शिवपुरी। पुलिस कप्तान सुनील कुमार पांडेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य, एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया के निर्देशन में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान में एक ओर जहां अर्थदंड वसूल कर राजस्व में मुनाफा हो रहा है वही कुख्यात अपराधी और बदमाश भी पकडे जा रहे हैं। इसी क्रम में रन्नौद पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा व कारतूस जब्त किए।

रन्नौद थाना प्रभारी रामेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि शुक्रवार शाम 7.40 बजे  रन्नौद पुलिस सेसई तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान  हाईवे पर एक युवक आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पूछताछ में गिरफ्तार शातिर ने अपना नाम चंद्रभान पुत्र अमर सिंह यादव 40 बर्ष निवासी गांव ढेकुआ बताया। पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो उसके कमर में 315 का कट्टा व दो कारतूस बरामद हुए। थाना प्रभारी रामेन्द्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार बदमाश बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए निकला था और आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक चोरी, लूट, मारपीट, जान से मारने की धमकी देना जैसे मुकदमे दर्ज हैं। कुछ माह पूर्व ही वह एक मामले में जमानत पर छूटकर आया था।

रजिस्टेशन के आभाव में जब्त की बाइक

वाहन चेकिंग के दौरान रन्नौद पुलिस ने साल 2014 में खरीदी गई टीवीएस स्टार सिटी बाइक पकड़ी। जरूरी कागजात मांगने पर वाहन चालक ने बताया अभी तक उसके पास रजिस्टेशन नहीं है। थाना प्रभारी ने मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत वाहन मालिक पर मामला दर्ज कर लिया है। कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी रामेन्द्र सिंह चौहान, एएसआई बृजमोहन, प्रधान आरक्षक सरदार सिंह, रणवीर सिंह, रामचित्र की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!