Press "Enter" to skip to content

भाई ने दिया भाई को पत्नी का ऑफर, ठुकराया तो कुरूप करने कटवाए नाक, कान

जमीन का बंटवारा न हो इसलिए बनाई

अनोखी योजना

शिवपुरी।
शिवपुरी जिले के मायापुर थाना क्षेत्र से एक अनोखा ही मामला सामने आया है
जिसमें एक सगे भाई ने अपने ही भाई को महज इसलिए शादी करने से रोकने का
प्रयास करते हुए अपनी ही पत्नी का लालच दे दिया कि शादी के बाद संतान होने
पर उसे जमीन का बंटवारा न करना पड़े। जब भाई ने उसकी बात नहीं मानी तो
लालची भाई ने अपने सालों से उसके नाक, कान कटवाकर उसे कुरूप कर दिया जिससे
उससे कोई शादी न कर सके। मायापुर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला
दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फरियादी कौशल पुत्र बलदेवा जाटव उम्र 23
वर्ष निवासी पायगा थाना मायापुर  ने जब शादी करने के प्रयास शुरू किए तो
उसके सगे भाई राकेश जाटव ने उसे यह कहते हुए समझाने का प्रयास किया कि तू
शादी मत कर और मेरी पत्नी के साथ ही रह लिया कर। उसने तर्क दिया कि यदि तू
शादी करेगा और फिर अलग से परिवार बसाएगा तो हमें अपनी पुश्तैनी जमीन जायदाद
का बंटवारा करना पड़ेगा और यदि एकसाथ रहेंगे तो यह सब नहीं करना पड़ेगा।
उसका यह भी कहना था कि मेरी पत्नी से जो हमारे बच्चे होंगे उन्हीं के साथ
हम सब मिलकर गुजर बसर करेंगे। राकेश की तमाम समझाइशों के बाद जब कौशल तैयार
नहीं हुआ और राकेश को लगा कि कहीं ये शादी न कर ले इसी के चलते राकेश के
साले रामकुंवर और खेम जाटव निवासीगण खोड़ ने पायगा आकर कौशल के नाक, कान
काट दिए। इन लोगों की नाक, कान काटने के पीछे मंशा यह थी कि यह कुरूप हो
जाएगा फिर इससे कोई शादी नहीं करेगा। कुल मिलाकर जमीन जायदाद के लालच में
अपने ही भाई के कुरूप करने के मकसद से नाक, कान काटने का यह ही मामला सामने
आया है। फिलहाल मायापुर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 326, 506
बी, 34 ताहि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!