पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए किए जा रहे प्रयास
जिला पर्यटन संवर्धन परिषद की देखरेख में किया जा रहा है काम
शिवपुरी।
प्रदेश सरकार की मंत्री एवं स्थानीय विधायक यशोधरा राजे सिंधिया एवं
धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के प्रयासों से भदैयाकुण्ड अब नया रूप
लेने जा रहा है। भदैया कुण्ड अनेक वर्षों से शिवपुरी के जन-जीवन का एक
लोकप्रिय पर्यटक केन्द्र रहा है। बरसात के दिनों में तो यहां भीड़ उमड़ती
ही है, बांकी दिनों में भी यह स्थान शिवपुरी के जन-जीवन के ऊर्जा का
केन्द्र र हा है। भदैया कुण्ड शिवपुरी के वाहन कुण्डों की श्रृंखला का ही
भाग है तथा प्राकृतिक झरने के रूप में यह अनेक वर्षों से आकर्षण का केन्द्र
रहा है। लगभग सन 1830 में कैलाशवासी महारानी बैजाबाई द्वारा यहां बारादरी,
गौमुख एवं अन्य मंदिरों का निर्माण कराया। तदुपरांत 1914 के लगभग
कैलाशवासी माधवराव सिंधिया (प्रथम) द्वारा मनियर नदी पर बनाई गई बांधों की
श्रृंखला से इसका आकर्षण और बढ़ गया। माधव महाराज ने जहाज स्टेशन का
निर्माण कराया तथा सोड़ा फेक्ट्री स्थापित की जिससे यहां के गुणकारी पानी
से साड़ा वाटर बनाया जाकर और यहां बना हुआ सोड़ा वाटर देश-विदेश भेजा जाता
था।
प्रदेश सरकार की मंत्री एवं स्थानीय विधायक यशोधरा राजे सिंधिया एवं
धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के प्रयासों से भदैयाकुण्ड अब नया रूप
लेने जा रहा है। भदैया कुण्ड अनेक वर्षों से शिवपुरी के जन-जीवन का एक
लोकप्रिय पर्यटक केन्द्र रहा है। बरसात के दिनों में तो यहां भीड़ उमड़ती
ही है, बांकी दिनों में भी यह स्थान शिवपुरी के जन-जीवन के ऊर्जा का
केन्द्र र हा है। भदैया कुण्ड शिवपुरी के वाहन कुण्डों की श्रृंखला का ही
भाग है तथा प्राकृतिक झरने के रूप में यह अनेक वर्षों से आकर्षण का केन्द्र
रहा है। लगभग सन 1830 में कैलाशवासी महारानी बैजाबाई द्वारा यहां बारादरी,
गौमुख एवं अन्य मंदिरों का निर्माण कराया। तदुपरांत 1914 के लगभग
कैलाशवासी माधवराव सिंधिया (प्रथम) द्वारा मनियर नदी पर बनाई गई बांधों की
श्रृंखला से इसका आकर्षण और बढ़ गया। माधव महाराज ने जहाज स्टेशन का
निर्माण कराया तथा सोड़ा फेक्ट्री स्थापित की जिससे यहां के गुणकारी पानी
से साड़ा वाटर बनाया जाकर और यहां बना हुआ सोड़ा वाटर देश-विदेश भेजा जाता
था।
कालान्तर में भदैया कुण्ड देखरेख न होने पाने से
अव्यवस्थाओं का शिकार हो गया। मछली का अवैध शिकार करने वाले एवं अवांछित
व्यक्तियों की आबाजाही से यहां वातावरण दूषित कर दिया। शहर के नागरिक और
पर्यटक यहां आने में खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे और धीरे-धीरे यहां
आने वाले लोगों की संख्या घटने लगी।
अव्यवस्थाओं का शिकार हो गया। मछली का अवैध शिकार करने वाले एवं अवांछित
व्यक्तियों की आबाजाही से यहां वातावरण दूषित कर दिया। शहर के नागरिक और
पर्यटक यहां आने में खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे और धीरे-धीरे यहां
आने वाले लोगों की संख्या घटने लगी।
जिला पर्यटन संवर्धन परिषद
शिवपुरी के गठन के पश्चात शिवपुरी के सर्वथा लोकप्रिय रहे भदैया कुण्ड की
प्रतिष्ठा पुर्नस्थापित करने का निर्णय लिया। वस्तुस्थिति से खेल एवं युवा
कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री को अवगत कराये जाने पर उनके
द्वारा भदैयाकुण्ड कार्य हेतु 10 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदाय की। वर्तमान
में भदैया कुण्ड मूल स्वरूप में लगे इस हेतु रंगाई, पुताई, पेंटिंग, सफाई
तथा सुरक्षा के लिए फेंसिंग का कार्य प्रगति पर है। भदैया कुण्ड परिसर में
कैफेटेरिया का भी कार्य प्रारंभ हो गया है। भदैया कुण्ड को विशेष प्रकाश से
सौंदर्यीकरण हेतु कार्य किया जा रहा है। इस संबंध में आज भदैया कुण्ड
परिसर में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। एडीएम नीतू माथुर, एसडीएम
रूपेश उपाध्याय सहित पत्रकारगण उपस्थित थे।
शिवपुरी के गठन के पश्चात शिवपुरी के सर्वथा लोकप्रिय रहे भदैया कुण्ड की
प्रतिष्ठा पुर्नस्थापित करने का निर्णय लिया। वस्तुस्थिति से खेल एवं युवा
कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री को अवगत कराये जाने पर उनके
द्वारा भदैयाकुण्ड कार्य हेतु 10 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदाय की। वर्तमान
में भदैया कुण्ड मूल स्वरूप में लगे इस हेतु रंगाई, पुताई, पेंटिंग, सफाई
तथा सुरक्षा के लिए फेंसिंग का कार्य प्रगति पर है। भदैया कुण्ड परिसर में
कैफेटेरिया का भी कार्य प्रारंभ हो गया है। भदैया कुण्ड को विशेष प्रकाश से
सौंदर्यीकरण हेतु कार्य किया जा रहा है। इस संबंध में आज भदैया कुण्ड
परिसर में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। एडीएम नीतू माथुर, एसडीएम
रूपेश उपाध्याय सहित पत्रकारगण उपस्थित थे।
Be First to Comment