हत्या के प्रयास के आरोपी बना रहे राजीनामा का दबाव
पुलिस नहीं कर रही आरोपियों को गिरफ्तार, बैराड़ पुलिस की भूमिका संदिग्द
मामला ग्राम सतनवाड़ा का
शिवपुरी। बैराड़ थाना क्षेत्र के ग्राम सतनवाड़ा निवासी लक्ष्मण पुत्र रघुवीर सिंह, होमतसिंह, नबाव सिंह, ब्रह्मजीत, विजय सिंह पुत्रगण प्रहलाद यादव ने पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के नाम एक आवेदन सौंपकर गुहार लगाई है कि विगत 13 फरवरी 2017 को रामसिंह, लखन रावत, ईश्वर रावत, शिवराज रावत, पदम रावत, विनो, मदन रावत, अनूप रावत निवासीगण रैययन बैराड ने मिलकर प्रार्थीगणों पर जान से मारने की नीयत से लाठी, बंदूक, गडासी से जानलेवा हमला किया था और मरा हुआ समझकर मौके से भाग खड़े हुए थे। इसके बाद बैराड़ थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा धारा 307, 294, 147, 148, 149, 440, 506 बी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया था, लेकिन इसके बाद से आरोपियों को अभी तक पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिससे उनके हौंसले बुलंद बने हुए हैं और वह प्रार्थीगणों पर लगातार राजीनामा का दबाव बना रहे हैं। जिनकी डर की वजह से प्रार्थीगण अपने रिश्तेदारों के यहां पर आश्रय लिए हुए हैं। पीडि़तों ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई कि वह शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें सुरक्षा मुहैया कराए।
इनका कहना है …
ये वात सही है कि आरोपियों को गिरफ्तार नही किया गया ,क्योंकि इसकी जांच चल रही थी जांच में एक व्यक्ति का नाम झूठा पाया गया है , वाकी के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी जल्दी हो जाएगी ।
कमल मौर्य
एडिशनल एस पी शिवपुरी
Be First to Comment