*लोक अदालत में निबटे वर्षो पुराने प्रकरण*
मायापुर (शिवपुरी)
जिला प्राधिकरण शिवपुरी द्वारा आज मायापुर ग्राम में पंचायत भवन में लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें जे एम एफ सी पिछोर शैलेंद्र शर्मा , सहायक लोक अभियोजन अधिकारी ,वरिष्ठ अभिभाषक धनीराम गुप्ता,अनिरुद्ध बुंदेला एवं न्यायलीन स्टाफ आशीष सोनी आदि उपस्थित हुए । लोक अदालत में कुल 25 प्रकरण रखे गये जिसमे से 6 प्रकरणो का निराकरण न्यायधीश द्वारा सूझबूझ एवं समजाइस देकर दोनों पक्ष में समझौता कराकर निराकरण किया गया । लोकअदालत में थाना प्रभारी मायापुर परमानंद शर्मा,प्रधान आरक्षक ब्रजेश शर्मा, मायापुर के सरपंच भगवान सिंह परमार,जितेंद्र सिंह परमार,महेश राय,अमर सिंह के अलावा प्रकरण से सबंधित करीब 100 पक्षकर भी उपस्थित हुए । लोक अदालत के सफल आयोजन पर मायापुर एवं आसपास के ग्रामो में जनता द्वारा सराहना की गई,इस लोक अदालत से ग्रामीणो में सरल न्याय प्रक्रिया के प्रति विष्वास जाग्रत हुआ है ।
Be First to Comment