शिवपुरी।
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी की ए कंपनी एनसीसी तथा बी प्लाइन
के तीन केडेटों का चयन भारतीय सभस्त्र सेना में होने पर दोनों इकाईयों के
जूनियर केडेटों ने सीनियर केडेटों का सम्मान किया।
कार्यक्रम में मुख्य
अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसएच कुर्रेशी ने छात्र केडेटों को
सफलता पर बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन
महाविद्यालय की ए कंपनी के एनसीसी अधिकारी ले. गजेन्द्र कुमार सक्सेना ने
किया औ उन्हेें अधिक से अधिक केडेटों को एनसीसी की गतिविधियों में भाग लेने
हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन ले. गुलाब जाटव
द्वारा किया गया। महाविद्यालय की एक कंपनी के अंडर अफसर संतोष पाल तथा
केडेट आनंद सोलंकी का भारतीय स्थल सेना में तथा प्लाइन के अरविंद यादव का
चयन आईटीबीपी में हुआ है। इस अवसर पर महाविद्यालय के क्रीडा अधिकारी अरविंद
शर्मा, डॉ. पुनीत कुमार के साथ लगभग 150 एनसीसी केडेट उपस्थित थे।
एनसीसी केडेडों ने पाई सभस्त्र सेना सफलता
जूनियर केडेटों ने किया सम्मान
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
- पिता को शराब के नशे की हालत में देख किशोरी ने खाया ज़हरीला पदार्थ, गंभीर हालत में आईसीयू वॉर्ड में उपचार जारी / Shivpuri News
- आगजनी की घटना में मृतक के परिजनों को दी आर्थिक सहायता: जिला प्रशासन की टीम पहुंची मौके पर / Shivpuri News
- सिरसौद मंडल अध्यक्ष विवाद: हस्ताक्षर विवाद के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे बूथ अध्यक्षों के वीडियो / Shivpuri News
- ग्राम पंचायत बहादुरपुर खोहा में सरपंच ने लगाए पंचायत सचिव पर मनामनी के आरोप / Shivpuri News
- झोपड़ी में सो रहे तीन लोग जिंदा जले: बुजुर्ग और उसकी दो पोतियों पर जलता हुआ छप्पर गिरा, बैराड के लक्ष्मीपूरा गाँव की घटना / Shivpuri News
Be First to Comment