पोहरी। अटेर विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे के विजय होने पर सिंधिया समर्थकों में उत्सव जैसा माहौल नजर आया। पोहरी में उत्साह से लबरेज सिंधिया समर्थकों ने नगर के मुख्य चौराहे पर आतिशबाजी की, मिठाई बांटी और ढोल नगाड़ों के साथ रंग गुलाल उढ़ाकर जीत का जश्न मनाया।
सिंधिया जी के वास्ते खाली कर दो रास्ते जैसे गगनभेदी नारे भी लगाये गये। इस अवसर पर एक सुर में सभी ने कहा कि यह जीत आम कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जीत है। इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल बड़ेगा। इस दौरान युवा नेता आफाक अंसारी, जीतू रांठखेड़ा, शानू काजी, तरुण त्रिवेदी, सोनू खान भटनावर, राहुल यादव, ललित शर्मा, पिंकी नगरा, शुभम पचौरी, कपिल गुप्ता, मनीष नामदेव, सागर सोनी, आशीष वर्मा, प्रभाकर वर्मा, ट्विंकल मित्रा, जुनेद काजी, हेमंत कुशवाह, गिर्राज कुशवाह, जीतू बाथम, अरुण गौर, शशिकांत धाकड़, रवि राठौर, राहुल धाकड़, अमन सिद्दीकी आदि बड़ी संख्या में सिंधिया समर्थक उपस्थित थे।
Be First to Comment