बैंक स्टॉफ करता है ग्राहकों से अभद्रता
भारतीय स्टेट बैंक की शाखा पोहरीं में जमा नही होते 19000 रुपए
पोहरी। देश की अग्रणी बैंकों में सुमार एक मात्र भारतीय स्टेट बैंक पोहरीं में ग्राहकों को जहाँ काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है नोटबंदी के बाद से ही बैंको में ग्राहकों से अभद्रता बढ़ती ही जा रही है पोहरी क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य होने के चलते ग्रामीणों से बैंक स्टाफ अभद्रता के लिए चर्चाओं में बना रहता है। बैंक में होने वाले इस दुव्र्यहार के कारण अब भारतीय स्टेट बैंक से उपभोक्ताओं का मन हटता जा रहा है। ग्राहक पोहरीं बैंक में होने वाली इस अभद्रता की शिकायत कर चुके है पर कारबाई के नाम पर अधिकारियो की मिलीभगत उजागर होती है। पोहरी बैंक की शाखा में अब ग्रामीण व शहरी ग्राहकों को 19000 हजार रुपए तक जमा नही होते शाखा प्रबधक का फरमान माने या स्टाफ का उसको छोटी शाखा किस्योक बैंक में अपने पैसे जाम करने पड़ रहे है जबकि शाखा प्रबंधक द्वारा इस सूचना को बैंक में चस्पा नही किया गया है।
खाता भी नही खुलते समय पर
पोहरीं भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में ग्राहकों के खाते भी समय पर नही खुले जाते है जबकि ग्राहक द्वारा बैंक में जानकारी ली जाती है तो बताया जाता है कि खुल जायेगा खाता। पोहरी के शिखर चंद जैन द्वारा 1 -2 माह से पोहरीं स्टेट बैंक के चक्कर लगा रहे है उसके बाद भी बैंक वाले बोलते है खाता खुल जायेगा और भी बहुत काम है बैंको में हैं। पोहरी स्टेट बैंक में ग्राहकों से इसी प्रकार बात की जाती है क्योंकि पोहरीं में एक ही शाखा होने के चलते ग्राहकों को बैंक कर्मियो की सुने पड़ती है।
महिलाओं से भी की जाती है अभद्रता
भारत देश मे महिलाओं को देवी के रूप में पूजा जाता है पर भारतीय स्टेट बैंक में पुरुष ही नही महिलाओ से भी स्टाफ द्वारा अभद्रता की जाती है बैंक में अपने पैसे निकलने गई श्रीमति आशालता गुप्ता से भी बैंककर्मी द्वारा अभद्रता से बात की गई जब उसने पैसे कब तक आने की बात कैशियर से बोली तो कैशियर बोला कि मुझे क्या पता जब आयेगे तब आ जाना इस प्रकार पोहरीं भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में ग्राहकों से बात की जाती है।
बॉक्स
बेरोजगारों को नही मिलता लोन, व्यापारी भी परेशान
पोहरीं भारतीय स्टेट बैंक की शाखा मानो बेरोजगारों के लिए अभिशाप है मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के बेरोजगारो के लिए रोजगार दिलाने के लिए प्रयास कर रही है भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में बेरोजगारों के लिए रोजगार के लिए लोन भी नही मिलता है जब बेरोजगार कोई दुकान खुलने के लिए धंधा करने के लिए पोहरीं शाखा में जाता है लोन के लिए मना कर दिया जाता है जबकि दलालों द्वारा पोहरी शाखा में लोन कर दिया जाता है पोहरी शाखा में व्यपारियो को भी लोन नही दिया जाते है।
व्यापारी संघ ने की नवीन बैंक खुलवाने के मांग
पोहरी स्टेट बैंक शाखा द्वारा आम ग्राहकों से तो अभद्रता की जाती है इस अभद्रता से व्यापारी भी परेशान है व्यापारी संघ ने पूर्व में भी विधायक प्रहलाद भारती से पोहरी में नवीन बैंक की शाखा खुलवाने के लिए मिल चुके है इस बार पुन: व्यापारी मिलकर विधायक प्रहलाद भारती से नवीन शाखा के लिए मांग रखगे।
इनका कहना है
पोहरीं में नवीन शाखा के लिए में प्रयास कर रहा हूं और बहुत जल्द में अधिकारियो से मिलकर पोहरीं तहसील में नवीन बैंक के लिए बात करूंगा, भारतीय स्टेट बैंक पोहरीं में यदि स्टाफ द्वारा ग्राहकों से अभद्रता की जा रही तो इस संबंध में बैंक के बरिष्ठ अधिकारियो बात की जाएगी।
प्रहलाद भारती, विधायक पोहरी
–
मुझसे बैंक कैशियर मनोज द्वारा अभद्रता से बात की और बोले जब पैसे आयेगे तब आ जाना, पैसे कब आयेगे मुझे पता नही है।
श्रीमति आशालता, गुप्ता ग्राहक
Be First to Comment