ग्रामीणों द्वारा शिकायत करने के बाद भी पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही
पोहरी। पोहरी थाना क्षेत्र की भटनावर चौकी अंतर्गत भटनावर, झिरी, खटका एवं ऐंचबाडा क्षेत्र की शराब दुकानों का लायसेंसी नरेश शिवहरे के नाम से शराब का ठेका हैै, परंतु ठेकेदार द्वारा आबकारी विभाग एवं स्थानीय पुलिस दुल्हारा, बर्बे, बीलबराकला, अतवेई, आंकुर्सी, भौराना, बगवासा, कनाखेडी, अल्लापुरा, रायपुर, नेहरखेडी, मेहरा, रामपुरा, डांगवर्वे, अहेरा, चक्क आदि गांवों में कमीशन पर शराब ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है। शराब के ठेकेदार द्वारा गांव के गरीब लोगों को कमीशन का लालच देकर अवैध रूप से देशी शराब एवं बीयर की सप्लाई की जा रही है, जिससे गांव का माहौल अशांतिपूर्ण होने के अलावा लड़ाई झगड़े भी बढ़ रहे हैं। कई बार स्थानीय लोगों द्वारा पूर्व में भी शिकायतें जनसुनवाई तक में की गई परंतु आबकारी विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारियों से मिलीभगत के चलते ठेकेदार पर काई भी कार्यवाही हुई। परिणामस्वरूप ठेकेदार के हौंसले बुलंद बने हुए हैं और निरंतर शराब का अवैध कारोबार जारी है। विभाग कोई कार्यवाही करता है या नहीं, ग्रामीणों का कहना है कि यदि शराब का विक्रय बंद नहीं किया गया तो हमें मजबूरी में कानून अपने हाथ में लेना पडेगा तथा शराब ठेकेदार के खिलाफ आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे, शिकायत करने वालों में प्रकाश जाटव, सीताराम धाकड, जुगले जाटव, अजय, भानू, चन्दु आदि शामिल हैं।
देशी शराब की दुकान पर बेची जा रही ठंडी बीयर
देशी शराब की दुकानों के समूह भटनावर, झिरी, खटका एवं ऐंचबाडा के शराब ठेकेदार द्वारा शासन की शर्ता का उल्लंघन करते हुए इन दुकानों से अवैध रूप से बीयर की बिक्री भी कराई जा रही है, जबकि इन दुकानों से केवल मदिरा विक्रय का अनुज्ञापत्र ठेकेदार को आबकारी विभाग से प्रदान किया गया है परंतु ठेकेदार पुलिस एवं आबकारी विभाग की मिली भगत से खुलेआम शासन के निर्धारित नियमों की धज्जियां उडा रहा है।
इनका कहना है
क्षेत्र में यदि कहीं पर गांव में अवैध रूप से शराब का विक्रय ठेकेदार द्वारा कराया जाता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी, आज ही हमारी टीम गांव में जाकर कार्यवाही करेगी।
राजेन्द्र शर्मा, थाना प्रभारी पोहरी
Be First to Comment