खनियांधाना:– भिंड भोपाल स्टेट हाइवे पर स्थित बामौर कला की ऐतिहासिक धरोहर जो 60 -70 साल पुरानी माध्यमिक विद्यालय को सहेजने बाला अभी तक कोई नही मिला स्कूल की बिल्डिंग संसद की तरह है जिसके चारों ओर पत्थर औऱ पिलर के द्वारा कवर्ड किया गया था जिसे जब चाहा अपने इस्तेमाल के लिये तोड़ दिया गया कोई रोकने बाला नही ।पहले इसमें हायर सेकंडरी की शाला भी संचालित हो चुकी है ।इस बिल्डिंग के आगे पीछे औऱ कमरे बनाये गये उनकी गुणबत्ता किसी से छुपी नही ।बिल्डिंग की उम्र का एक पेड़ आगे लगा है किसी भी शाला प्रबन्धन ने आज तक व्रक्षारोपन नही कराया । शासन की गाइड लाइन नशे की चीज 200 मी की परिधि स्कूल के आस पास न बिके यहा तो स्कूल की बाउंड्री केपास अतिक्रमण कर गुटका बीड़ी सिरगेट बेची जा रही है 50 मी के दायरे में मछली अंडा बेचे जा रहे है स्कूल में टॉयलेट की हालात खराब स्कूल के सामने अतिक्रमण ।स्कूल की बाबड़ी में सड़ा पानी भरा है जिसको उपयोग नही किया जाता है प्रायमरी के छोटे छोटे बच्चों को डर बना रहता है क्योंकि ऐसी बाबड़ी में स्कूल का चपरासी म्रत पाया गया था उसको बन्द करने की पहल किसी ने नही की अभी 21 जून को योग के दौरान बस ने बाउंड्री को तोड़ दिया क्योंकि बस स्कूल में रखी रहती थी गेट टूटा पड़ा अभी तक किसी ने नही लगाया स्कूल को जब चाहे कोई भी कार्यक्रम हो जाते है दिन रात सुअर औऱ आवारा जानवरो का बिचरण रहता है चारो ओर गन्दगी पड़ी ।15 जून से नए सत्र का शुभारंभ हो चुका है फिर भी स्कूल की हालात पतली शासन की योजना प्रयबेट स्कूल की तरह सरकारी स्कूलों में मिलेगी बच्चो को सुविधा क्या इसी तरह मिल जावेगी या धरातल पर कुछ होगा समझ से परे या माइक पर भाषण देने से मिल जायेगी सुविधा ।
इस सम्बंध में स्कूल प्रबंधन श्री अखलेश जैन से बात की तो उनका कहना हमने अतिक्रमण की बात ऊपर बता दी हम नही हटवा सकते।
जब तहसीलदार खनियाधाना अपोरिया जी से बात की उनका कहना है कि मुझे कोई सूचना नही मुझे पता आपसे चला सख्त कार्यवाही कर अतिक्रमण हटाया जायगा औऱ मेरे पास हायर सेकंडरी स्कूल के सम्बंध में स्कूल द्वारा बताया गया वही हालात पटपरा पर बने नवीन स्कूल की है जिसे चारो ओर से अतिक्रमण कर लिया गया है।
Be First to Comment