Press "Enter" to skip to content

फेसबुक पर वाहन मालिक को तलाशा, बताया कि तुम्हारी गाड़ी नंबर बदल कर चलाई जा रही है, पुलिस को दी सूचना, पकड़ा गया आरोपी

फेसबुक पर वाहन मालिक को तलाशा, बताया कि तुम्हारी गाड़ी नंबर बदल कर चलाई जा रही है, पुलिस को दी सूचना, पकड़ा गया आरोपी

9 माह पहले कोटा के महावीर नगर थाना क्षेत्र से चुराई गई कार को पुलिस ने
जब्त कर लिया है। आरोपी इतना शातिर था कि उसने राजस्थान की गाड़ी पर
आंध्रप्रदेश का नंबर अंकित कराया फिर इसे किराए पर चलाने लगा, लेकिन उसकी
यह करतूत एक युवक ने खोल दी। जब इस कार में एक युवक यात्रा कर रहा था, तो
उसे वहां रखे दस्तावेज मिले, जिस पर वाहन मालिक फैजल खान अंकित था। युवक
समझ गया कि गड़बड़ है। उसने फैजल को फेसबुक पर 2 माह में सर्च कर लिया, फिर
बताया कि आपकी चुराई गई गाड़ी गुना में चल रही है। गुना पुलिस की मदद से
आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

राजस्थान के कोटा शहर के आकाशवाणी कालोनी नयापुरा निवासी फैजल खान की
स्विफ्ट कार 11 नवंबर 2016 को चोरी हो गई थी। इसकी तलाश में राजस्थान पुलिस
कई जगह छानबीन की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। यह कार गुना, राघौगढ़,
चांचौड़ा, शिवपुरी सहित कई जगह यात्री वाहन के रूप में चलाई जा रही थी। 2
माह पहले एक युवक भी इस गाड़ी में यात्रा की। उसे इस कार में कुछ दस्तावेज
मिले। इस पर वाहन मालिक का नाम फैजल अंकित था, जबकि जो गाड़ी चला रहा था
उसका नाम विनय वत्स था। इसी आधार पर यात्री को शक हुआ और उसने फैजल खान
नामक व्यक्ति को फेसबुक पर तलाशना शुरू किया। 2 माह मेहनत करने के बाद
राजस्थान के फैजल खान से संपर्क हुआ तो युवक ने उन्हें बताया कि एक कार
गुना में चल रही है, हो सकता है वह चोरी की है। इतना सुनते ही फैजल ने कहा
कि राजस्थान से यह गाड़ी चोरी हुई है। फिर क्या था वह वाहन मालिक गुना आया
और एसपी अविनाश सिंह, एएसपी सत्येंद्र सिंह तोमर से मिला। उन्होंने सिटी
टीआई विवेक अष्ठाना और सब इंस्पेक्टर उमेश यादव को इस प्रकरण की पड़ताल
करने की जिम्मेदारी सौंपी।

विनय वत्स आरोपी

फैजल खान।

9 माह में 1 लाख किमी चलाई कार

आरोपी विनय वत्स इस कार को 9 माह में 1 लाख किमी से ज्यादा दौड़ा
चुका है। कई बार तो वह कोटा तक कार से यात्रा कर चुका है। इसके बाद भी
पुलिस की नजरों से बच गया। क्योंकि उसने नंबर प्लेट बदल ली थी और फर्जी
पंजीयन भी तैयार कर लिया था।

राघौगढ़ क्षेत्र में चल रहा था वाहन

आरोपी इस वाहन को राघौगढ़, विजयपुर और धरनावदा क्षेत्र में चला
रहा था। पुलिस पीछा करने लगी। धरनावदा क्षेत्र में वाहन चलता मिला। सब
इंस्पेक्टर उमेश यादव इस वाहन का पीछा करने लगे और उसे पकड़ लिया। युवक ने
अपना अपराध कबूल कर लिया। पिता ने नाता तोड़ चुके हैं, इसलिए कार में ही
रहता था आरोपी शातिर है। उसके पिता रिटायर्ड फौजी हैं। लेकिन उसकी इन
करतूतों के कारण नाता तोड़ चुके हैं। इस वजह से आरोपी कार में निवास स्थल
बना रखा था। इसमें ही वह रहता था और किराया से वाहन चलाकर अपना खर्च
निकालता था।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!