भिलाई। शराब की दुकानों के आसपास व खुले स्थानों में
शराब पीने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग ने अभियान छेड़ रखा है। इसमें शराब
पीने वाले को तो पकड़ा ही जा रही है वही पीने के लिए शराब की बोतल ले जा रहे
लोगों को भी नहीं छोड़ रहे हैं।
मौके पर रसीद थमा कर उन्हें छोड़ दे
रहे हैं परन्तु उनका मोबाइल अथवा आईकार्ड-पहचान पत्र रख लिया जा रहा है।
जिसे दूसरे दिन फाइन पटाने के बाद दिया जा रहा है। इसे लेकर आक्रोश भी है।
नए सत्र से दुकानों का संचालन आबकारी विभाग द्वारा किया जा रहा है। जहां नई
जगह पर शराब की दुकान खुली है वहां लोग शराब की दुकान के आसपास ही खाली
जगह पर अथवा खुले स्थानों पर शराब पीने लगे हैं।
भिलाई-3, चरोदा,
कुम्हारी, जामुल, देवबलोदा, उतई, मरोदा, सुपेला आदि स्थानों पर शिकायतें
अधिक है। इससे आसपास का माहौल भी खराब होने लगा है। इसे देखते हुए आबकारी
विभाग द्वारा सप्ताह भर से ऐसे लोगों पर सख्ती की जा रही है। भिलाई-3,
चरोदा एवं कुम्हारी क्षेत्र में हर दिन आबकारी विभाग की टीम धरपकड़ कर रही
है। दिन में ही नहीं रात में शराब की दुकान बंद होते तक अभियान चल रहा है।
टीम
द्वारा शराब की दुकान के आसपास खुले में शराब पीने वालो को पकड़ रही है।
टीम के द्वारा ऐसे लोगों को भी पकड़ लिया जा रहा है जो शराब की बोतल खरीदकर
ले जाते दिखते हैं। इसे लेकर असंतोष की स्थिति है।
एक से पांच हजार रुपए तक जुर्माना
आबकारी
विभाग द्वारा खुले में शराब पीने के आरोप में आबकारी एक्ट की धारा 36(च)
के तहत चालान रसीद काटकर पियक्कड़ों को थमा दिया जा रहा है। चालान जमा करने
वे सेक्टर- 1 स्थित आबकारी कार्यालय आएं इसके लिए पियक्कड़ों का मौके पर
मोबाइल व परिचय पत्र टीम के सदस्य अपने पास रख ले रहे हैं। इसे लेकर भी
विरोध की स्थिति है। दूसरे दिन फाइन देने के बाद लौटाया जा रहा हैं। 1000
से 5000 फाइन ले रहे हैं।
– कार्रवाई कर रहे हैं, मौके पर चालान
काट कर देते हैं। इसे कोर्ट में जमा करने उक्त व्यक्ति आए इसके लिए मोबाइल
अथवा पहचान पत्र जमा करते हैं। जिसे बाद में लौटा भी देते हैं। – अरविन्द पटले, जिला आबकारी अधिकारी
भूलकर भी यहां खुले में शराब मत पीना
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
- 14 साल के नाबालिग को अपहरण करने का आरोप, अपहरणकर्ता बोला रूपये दो लड़का वापस लो, रोती हुईं माँ ने लगाई कलेक्टर से गुहार / Shivpuri News
- हत्या एवं लूट के आरोप में फरार आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन, 2018 में हुईं थी बारदात, राघवेंद्र नगर की घटना / Shivpuri News
- करैरा के अटा वीरपुर टोरिया गाँव में दबंगो ने वन विभाग की शासकीय भूमि पर किया कब्ज़ा, मवेशियों के लिए चरने नहीं देते, तालाब का पानी पीने नहीं जा पा रहे मवेशी / Shivpuri News
- भारतीय किसान संघ ने दिया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन, 10 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन / Shivpuri News
- अगर ऐसे ही इस्तीफे स्वीकार होते रहे तो शिवपुरी जिले की जनपद जिला पंचायत, नगर परिषद में आ सकती है इस्तीफों की बाढ़, पहले भी इस्तीफे हो चुके अस्वीकार / Shivpuri News
Be First to Comment