Press "Enter" to skip to content

दरवाजे के पास खड़ी ढाई साल की बच्ची नाले में बही

girl f.jpeg 28 08 2017दुर्ग। बारिश का इंतजार सभी को था लेकिन सोमवार को
आई तेज बारिश कुछ परिवारों के लिए संकट बनकर आई। भिलाई में बारिश के दौरान
ढाई साल की बच्ची पानी में बह गई। घटना करूणा अस्पताल के पास हुई। बच्ची के
घर के पास से नाला बहता है। तेज बारिश के चलते नाला उफान पर था और पानी
नाले से ऊपर बह रहा था।
बताया जा रहा है कि बारिश
के दौरान ओवरफ्लो हुए नाले का पानी घर में घुस गया था। इसी दौरान घर के
दरवाजे के पास खड़ी ढाई साल की बच्ची पानी के तेज बहाव में बह गई। ये घटना
बीती रात की बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक ये हादसा हुआ तब
बच्ची के परिवार वालों को पता नहीं चला।
बच्ची के
माता-पिता घर में घुसे पानी को निकाल रहे थे और गृहस्थी का सामान पानी से
बचा रहे थे। इसी दौरान बच्ची पानी का बहाव देखने दरवाजे पर जाकर खड़ी हो गई
थी। पानी के तेज बहाव में ये बच्ची बह गई। पिता ने इसकी सूचना पास के
पुलिस थाने में दी।
जामुल थाना पुलिस बच्ची की
खोजबीन कर रही है लेकिन अभी तक बच्ची का कोई पता नहीं चला है। बारिश के
कारण हालात बिगड़ गए और कई निचले इलाकों में पानी भर गया था। करूणा अस्पताल
के पास वाला हिस्सा भी डूब में आ गया था क्योंकि नाले का पानी कई घरों में
भर गया था। पूरे इलाके के लोग घरों से पानी निकालते रहे। इसी दौरान ये
हादसा हो गया। फिलहाल अभी तक बच्ची का नाम भी पता नहीं चल पाया है।
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!