रायपुर ! आरबीआई ने सभी बैंकों को 200 रुपए के नोट लेने के लिए सिस्टम अपडेट करने
कहा है। बैंकों को अपने-अपने सिस्टम अपडेट करने 31 अगस्त तक का समय दिया
गया है। यह सिस्टम अपडेट भी दो चरणों में किया जा रहा है। बताया जाता है कि
आदेश मिलते ही बैंकों द्वारा भी सोमवार से बड़ी तेजी के साथ कार्य करना
शुरू कर दिया गया है तथा अपने सारे सिस्टम अपडेट किए जा रहे हैं।
मुख्यालयों
के साथ ही बैंक शाखाओं को भी इसके निर्देश दे दिए गए हैं। निर्देश मिलते
ही बैंकों में जोरशोर से यह कार्य शुरू कर दिया गया है। बैंकिंग सूत्रों का
कहना है कि इसके बाद अगले महीने से 200 के नोट आ जाएंगे।
– बैंकों की शाखाओं तथा मुख्य कार्यालयों के सिस्टम अपडेट होने आवश्यक हैं।
– करेंसी चेस्ट में सारे सिस्टम अपडेट किए जा रहे हैं।
–
अपडेट किए जाने वाले सिस्टम में सबसे पहले बैंकों के कम्प्युटर सिस्टम के
साथ ही काउंटिंग मशीन अपडेट करना होगा।इसके साथ ही नोट जमा करने वाली
सीडीएम मशीनें भी अपडेट किए जाने की आवश्यकता है।
200 के नोट आने से यह होगा फायदा
– चिल्लर की किल्लत काफी हद तक दूर होगी।
– बड़े नोटों पर निर्भरता समाप्त हो जाएगी।
– अब तक खरीदारी के लिए 200 के नोट अगले सप्ताह, लेकिन सिस्टम अपडेट करना बैंकों की चुनौती
एटीएम से गायब हो रहे 2000 के नोट
एटीएम
से इन दिनों 2000 के नोट गायब होने लगे हैं। 2000 के नोट की अपेक्षा 500
और 100 के नोट ही ज्यादा डाले जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि 2000 के नोट
लोगों को बैंकों में ही उपलब्ध कराया जा रहा है।
31 तक सिस्टम अपडेट करें बैंक, फिर लें 200 के नए नोट
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
- रिटायर्ड शिक्षक ने एक महीने की पेंशन की दान: श्रीराम कथा में संत अंजली आर्य दीदी को दिए / Shivpuri News
- पति पत्नी के विवाद के बाद पत्नी ने खाई जहरीली दबा, हालत गंभीर / Shivpuri News
- खोड़ को हरा नया अमोला बना विजेता: अमोला पीरियम लीग का हुआ समापन / Shivpuri News
- मृत व्यक्तियों के मृत्यु प्रमाण-पत्र जारी होने के पश्चात उनकी समग्र आई.डी. 11 जनवरी तक विलोपित करने के निर्देश / Shivpuri News
- खिलाड़ियों और शहर के कई साइकिलिस्ट ने साइकिलिंग करने का दिया संदेश / Shivpuri News
Be First to Comment