पंचर की दुकान की आड़ में आरोपी कर रहा था गांजे का अवैध कारोबार
शिवपुरी। जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त शिवपुरी अनिरूद्ध खानवलकर द्वारा क्षेत्र में लगातार अवैध शराब विक्रय, अवैध शराब परिवहन सहित अवैध गांजा कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार की देर शाम उपनिरीक्षक वृत्त शिवपुरी अनिरूद्ध खानवलकर द्वारा फिजीकल क्षेत्र से गांजे का अवैध कारोबार करने वाले आरोपी को पांच किलो गांजे के साथ दबोचा है। आरोपी पंचर की दुकान की आड़ में गांजे का विक्रय कर रहा था।
जानकारी के अनुसार उपनिरीक्षक अनिरूद्ध खानवलकर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि फिजीकल क्षेत्र में टीव्ही टॉवर के पास में एक व्यक्ति द्वारा पंचर की दुकान पर गांजे को अवैध रूप से विक्रय किया जाता है। इस सूचना के बाद श्री खानवलर द्वारा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर दबिश देते हुए आरोपी विनोद परमार निवासी टीव्ही टॉवर को गिरफ्तार कर लिया। आबकारी टीम ने आरोपी के पास से 5 किलो 150 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया। आरोपी द्वारा दुकान पर पंचर के अलावा पाउच, सिगरेट भी बेचे जाते थे और इसी की आड़ व अपने इस धंधे को अंदाज दे रहा था। आबकारी पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की। कार्यवाही में श्री खानवलर के अलावा मुख्य आरक्षक राजेन्द्र सिंह कौरव एवं आरक्षक भूपसिंह धाकड़ आदि की सराहनीय भूमिका रही।
Be First to Comment