उज्जैन। आपको यह जानकार हैरानी होगी कि अगर आपके पास आधार
कार्ड नहीं है तो आयुष चिकित्सालय में उपचार नहीं मिलेगा। जी हां, अब इलाज
के लिए भी आधार लेकर जाना जरूरी है। यह नोटिस सभी आयुष चिकित्सालयों में
चस्पा किया गया है। चिकित्सक भी इससे परेशानी में हैं, क्योंकि बिना आधार
आए मरीजों को वापस लौटाना मुश्किल हो रहा है। हालांकि अभी कुछ रियायत दी जा
रही है।
दरअसल हाल ही में आयुष संचालनालय ने एक सर्कुलर जारी किया
है। इसमें आयुष चिकित्सालय में आने वाले मरीजों की जानकारी अनिवार्य रूप से
देने के निर्देश दिए गए हैं। जानकारी भेजने के लिए जो फॉर्मेट दिया गया
है, उसमें आधार नंबर भरना जरूरी है। इसलिए अस्पताल में नोटिस चस्पा किया
गया है कि रोगी अपने साथ आधार कार्ड लेकर आएं।
जिला आयुष अधिकारी डॉ.
ओपी पालीवाल ने बताया कि आयुष संचालनालय से तय फॉर्मेट में रोगियों की
जानकारी भेजने के निर्देश मिले हैं। इसमें आधार और मोबाइल नंबर भरना भी
जरूरी है। जिले में आयुष की 35 यूनिट संचालित हैं। यहां आयुर्वेदिक,
होम्योपैथी और यूनानी उपचार दिया जाता है।
सभी यूनिटों को उक्त
निर्देश दिए गए हैं। हालांकि फिलहाल किसी भी ऐसे रोगी को वापस नहीं लौटाया
जा रहा, जिसके पास आधार नहीं है। सभी का उपचार किया जा रहा है। मरीजों को
हिदायत दी जा रही है कि अगली बार आएं तो आधार कार्ड जरूर लेकर आएं।
आधार कार्ड नहीं है उपचार नहीं है चिकित्सालय में
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
- शिवपुरी में भैंस बांधने के विवाद में बुजुर्ग की हत्या: खेत पर काम कर रहे किसान पर फावड़े से हमला, परिजनों ने थाना घेरा / Shivpuri News
- बरसात में भी घोटाला: गिट्टी, डस्ट में कर दिया लाखों का खेल, बिना काम किए निकाल लिया भुगतान, शिकायत करते ही सड़कों पर डलवा रहे गिट्टी और डस्ट / Shivpuri News
- कलेक्टर ने वर्षा प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण, किसानों से ली फसल क्षति की जानकारी / Shivpuri News
- शिवपुरी के अनंतपुर में कच्चा मकान गिरा, 1 घायल: तीन लोग अंदर थे, समय रहते बाहर निकले, घरेलू सामान और राशन मलबे में दबा / Shivpuri News
- शिवपुरी एसपी ने माधव चौक पर “नशे से दूरी है जरूरी” आभियान के अंतर्गत शिवपुरी को नशा मुक्त करने की दिलाई शपथ, ऑटो पर चस्पा किए पोस्टर / Shivpuri News
Be First to Comment