Press "Enter" to skip to content

संपत्ति के लिए गला काट दिया भाई का 34 वार चाकू घोंपा

cousins murder 2017921 9119 21 09 2017रायपुर । नया रायपुर के उपरवारा गांव में बुधवार सुबह
चचेरे भाई ने अपने नाबालिग भाई के शरीर पर ताबड़तोड़ 34 वार कर उसे मौत के
घाट उतार दिया। प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर राखी पुलिस के साथ क्राइम
ब्रांच की टीम और परिजन मौके पर पहुंचे। हत्या के पीछे संपत्ति का विवाद
बताया जा रहा है।
उपरवारा के महामाया पारा निवासी शिवचरण पटेल का
पुत्र लक्ष्मीकांत पटेल (15) और चचेरा भाई सूरज पटेल (18) बुधवार सुबह पौने
7 बजे घर से शौच के लिए तालाब गए थे।
इसी दौरान सूरज ने छिपाकर रखे
धारदार हथियार से लक्ष्मीकांत पर ताबड़तोड़ वार किया और आखिरी वार में गला
काट दिया। लक्ष्मीकांत की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद सूरज हथियार समेत
भाग निकला। उसकी तलाश की जा रही है।
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!