शिवपुरी। शहर में बुधवार को प्याज लेकर किसानों ने हंगामा कर दिया। किसानों का कहना था कि जब शासन ने आड़त देने से मना कर दिया है तो फिर व्यापारी आड़त क्यों काट रहे हैं। मामले की खबर जब मीडिया को लगी तो वह तुरंत मौके पर पहुंच गई और किसानों से बातचीत कर समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया गया। मामले में अधिकारियों ने कार्रवाई की बात कही है।
अनिल धाकड़ निवासी डहरवार ने बताया कि आज वह प्याज लेकर आया था यहां उसने रमेश बंटी के यहां प्याज तुलवाई जहां उसका भुगतान 38 हजार से अधिक का हुआ। लेकिन व्यापारी ने 5 परसेंट आड़त काटकर भुगतान किया जिस पर प्याज बेचने आए किसानों ने कहा कि शासन ने आड़त देने से मना कर दिया है तो फिर आपने क्यों काटी। इस बात को लेकर व्यापारी ने कहा कि शासन-प्रशासन कुछ नहीं होता जो है वो हम ही हैं। आड़त तो देनी ही पड़ेगी नहीं तो खरीदी नहीं की जाएगी। मामले को लेकर किसानों ने अधिकारियों से शिकायत की जहां अधिकारी मामले को दिखए जाने की बात कह रहे हैं।
Be First to Comment