Press "Enter" to skip to content

बामौर कलाँ में आचार्य श्री विद्यासागर पाठशाला का वार्षिक महोत्सव सानंद सम्पन्न

अतुल जैन, बामौरकलाँ। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 जुलाई को विद्यासागर पाठशाला परिवार का वार्षिक महोत्सव आनंद के साथ मनाया गया ।सुबह 7:30 पर आचार्य श्री की पूजन के पश्चात 8:30 पर कलश स्थापना का समारोह रखा गया है सर्वप्रथम आचार्यश्री के चित्र का अनावरण एवं दीप प्रज्वलन बामौर कलाँ जैन समाज के मंत्री श्री अकलंक जैन द्वारा किया गया। मंच संचालन श्री कीर्ति जैन द्वारा किया गया जिसमें उन्होंने पाठशाला के सफल संचालन के लिए  श्री अमोलक चंद जैन को बधाई दी इस संबंध में पाठशाला अध्यक्ष महोदय ने पाठशाला में बच्चों की संख्या में वृद्धि के लिए पालको से आह्वान किया इसके पश्चात इस वर्ष के कलश की बोली अमोलक चंद अनुराग जैन के द्वारा ली गई और कलश को पाठशाला के कार्यालय में स्थापित किया गया ।और पिछले वर्ष का कलश श्री विनोद चौधरी जी के यहां धूमधाम के साथ दिव्यघोष के साथ समाज जनो द्वारा ले जाया गया।पहली पंक्ति में कलश लिए केशरिया  परिधान में महिलाएं, सफेद वस्त्रो में पुरुष व पाठशाला के बच्चे साथ मे पाठशाला की दीदियां पंक्तिवद्ध रूप से चल रहे थे।।सभी बच्चों भोजन की व्यवस्था भी रखी गई थी।पाठशाला के अध्यक्ष श्री अमोलक चंद जी जैन ने बताया 14 जुलाई 2005 को आचार्य श्री के शिष्य मुनि 108 प्रशांत एवं निर्वेग सागर के सानिध्य व आशीर्बाद से आज ही के दिन पाठशाला परिवार की शुरुआत की गई ।13 वर्षो की मेहनत का असर आज समाज के बच्चों में साफ नजर आता है।उनके द्वारा कण्ठस्थ भक्तामर स्त्रोत,मंगलाष्टक, पूजन आदि सुनकर पाठशाला के द्वारा मिले संस्कार और दीदियों की मेहनत का अंदाजा लगाया जा सकता है।

रात्रि कालीन बेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ वार्षिक महोत्सव का समापन हुआ जिसमें पाठशाला के बच्चों ने बढ़ चढ़ के भाग लिया और उन्हें पुरुष्कार वितरण किये गए।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!