शिवपुरी। कलेक्टर अक्षय कुमार के नेेतृत्व मेंं शराब बेचने व बनाने वालों के खिलाफ लगातार आबकारी विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है। ऐसी ही एक कार्रवाई बीते रोज की गई जहां आबकारी अधिकारी को सूचना मिली कि कोलारस में लिलवारा कंजर डेरा पर अवैध रूप से हाथभट्टी शराब बनाई जा रही है। मामले को लेकर आबकारी अधिकारी ने टीम गठित कर कार्रवाई के लिए भेजा। जहां टीम ने बताए गए स्थान पर पहुंचकर दबिश दी। यहां से 70 लीटर हाथ भट्टी शराब, 5 हजार किलो गुड लहान जब्त किया। जब्त किए गए सामान की कीमत 3 लाख 20 हजार रुपए बताई गई है।
इस कार्रवाई में विनीत शर्मा आबकारी उप निरीक्षक, आरपी शर्मा उप निरीक्षक, तीर्थराज भारद्वाज, सोनाली त्रिवेदी, संजय वर्मा एवं मुख्य आरक्षक, आरक्षक नगर सैनिक का सराहनीय सहयोग रहा। आबकारी द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाहियों से अवैध मदिरा का व्यवसाय करने वालो में हड़कंप मचा हुआ है।
Be First to Comment