Press "Enter" to skip to content

छेड़छाड़ के आरोपित ने गटका जहर, मौत

शिवपुरी। बामौरकलां थाने का सोमवार की शाम
करीब 200 ग्रामीणों ने घेराव कर दिया। यह घेराव रविवार को एक महिला के साथ
छेड़छाड़ के मामले में दो युवकों पर केस दर्ज किए जाने और आरोपित द्वारा
पुलिस गिरफ्त से पहले ही जहर गटक लिए जाने के कारण मौत के बाद किया गया था।
आक्रोशित परिजनों का कहना था कि मृतक सियाराम (25) पुत्र भगवत जाटव निवासी
हसर्रा और एक अन्य आरोपित राकेश जाटव के विरुद्घ ग्राम शक्तिखेड़ा की महिला
ने छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया था। केस दर्ज करते ही पुलिस ने राकेश जाटव को
रविवार को ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि सियाराम की तलाश थी। सोमवार की
सुबह सियाराम ने जहर गटक लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ी और जब उसे इलाज के
लिए चंदेरी ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों
को यह बात मालूम पड़ी तो वे आक्रोशित हो गए और शव साथ लेकर थाने जा पहुंचे।
ग्रामीणों ने शव रास्ते पर रख दिया और सड़क जाम कर दी। मौके पर पहुंचे
एसडीओपी सहित तहसीलदार ने जब ग्रामीणों से बात की तो उनका कहना था कि महिला
ने जानबूझकर सियाराम को फंसाया है। षड्यंत्रपूर्वक महिला ने ही सियाराम की
हत्या कराई है। इसलिए महिला के विरुद्घ केस दर्ज किया जाए। इस पर पुलिस ने
पंचनामा बनाया और ग्रामीणों को किसी तरह समझा बुझाकर शांत किया। इसके बाद
ग्रामीण गांव रवाना हो गए। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने चार थानों की पुलिस
भी बामौरकलां बुला ली थी।
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!