शिवपुरी। सुभाषपुरा के डीगरी नदी के पुल पर बीती शाम एक तेज रफ्तार बस ने आगे चल रही बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार युवक सोनू उर्फ अजीत आदिवासी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक मोहना से सामान खरीदकर अपने घर गुरावल वापस आ रहा था। पुलिस ने मामले में बस क्रमांक एमपी 33 पी 0677 के चालक के खिलाफ भादवि की धारा 304 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सोनू उर्फ अजीत पुत्र मंगू उर्फ लालसिंह आदिवासी निवासी गुरावल बाइक से सामान खरीदने के लिए मोहना गया था। जहां उसने सामान की खरीदी की और शाम करीब 5 बजे वह सामान बाइक पर रखकर घर आने के लिए रवाना हुआ। जैसे ही वह डीगरी नदी के पुल पर पहुंचा तभी पीछे से आ रही बस ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सड़क पर गिर गई और सोनू बस के नीचे आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
Be First to Comment