–
शिवपुरी। शिवपुरी जिले में इस समय पीएम नरेंद्र मोदी के
आव्हान पर मनाए जा रहे टीकाकरण महोत्सव के तहत 14 अप्रैल को दिव्यांगजनों
के लिए काम करने वाली संस्था मंगलम केंद्र पर टीकाकरण शिविर लगाया जाएगा।
पोलोग्राउंड के सामने मंगलम केंद्र पर यह शिविर लगेगा और यहां पर 45 वर्ष
से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना से बचाव के टीके लगेंगे। इस शिविर में
सुबह 9 बजे से शाम को 5 बजे तक टीके लगाए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा
इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा
नोडल मंगलम के सचिव ई राजेंद्र मजेजी को बनाया गया है। मंगलम सचिव
राजेंद्र मजेजी ने बताया कि इस शिविर शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा
जिलाध्यक्ष राजू बाथम द्वारा की जाएगी जबकि विशेष अतिथि सीएमएचओ डॉ एएल
शर्मा मौजूद रहेंगे। शिविर में टीका लगवाने लिए लोगों को अपना आधार कार्ड
और वोटर कार्ड में से कोई एक पहचान दस्तावेज लाना होगा। मंगलम ने शहर के
ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों से टीका लगवाने की अपील की है।
आव्हान पर मनाए जा रहे टीकाकरण महोत्सव के तहत 14 अप्रैल को दिव्यांगजनों
के लिए काम करने वाली संस्था मंगलम केंद्र पर टीकाकरण शिविर लगाया जाएगा।
पोलोग्राउंड के सामने मंगलम केंद्र पर यह शिविर लगेगा और यहां पर 45 वर्ष
से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना से बचाव के टीके लगेंगे। इस शिविर में
सुबह 9 बजे से शाम को 5 बजे तक टीके लगाए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा
इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा
नोडल मंगलम के सचिव ई राजेंद्र मजेजी को बनाया गया है। मंगलम सचिव
राजेंद्र मजेजी ने बताया कि इस शिविर शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा
जिलाध्यक्ष राजू बाथम द्वारा की जाएगी जबकि विशेष अतिथि सीएमएचओ डॉ एएल
शर्मा मौजूद रहेंगे। शिविर में टीका लगवाने लिए लोगों को अपना आधार कार्ड
और वोटर कार्ड में से कोई एक पहचान दस्तावेज लाना होगा। मंगलम ने शहर के
ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों से टीका लगवाने की अपील की है।
Be First to Comment