दिनारा। दिनारा थाना क्षेत्र के तहत तिराहे पर िस्थत एक किराने की दुकान पर पुलिस ने लॉकडाउन का उल्ललंघन करने की कार्रवाई की है। पुलिस के अनुसार दुकानदार लॉकडाउन के दौरान अपनी दुकान खोले हुए था और दुकान से लोगों को गुटखा, सिपारी बेच रहा था। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए हजारों रुपए का गुटखा जब्त कर दुकान मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि अशोक होटल तिराहे के पाय जयदेव किराने की दुकान खुली हुई है और किराना व्यापार दुकान से गुटखा सहित अन्य सामान बेच रहा है। सूचना पर पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची जहां दुकान को खुली पाया और लोग यहां से सामान खरीद रहे थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए यहां से राजश्री गुटखा के 73 पैकेट, विमल गुटखा के 20 पैकेट कुल कीमत 15 हजार 340 रुपए के जब्त कर केस दर्ज किया।
Be First to Comment