शिवपुरी। कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष पर उनकी पार्टी के कार्यकर्ता ने ही सेल्समैन की नौकरी लगवाने के एवज में एक लाख रुपए लेने और 50 हजार रुपए और मांगने पर धोखाधड़ी, एससी एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कराया है।
कस्बा बसई निवासी राजू (32) पुत्र हरदास अहिरवार कांग्रेस कार्यकर्ता हैं। वे कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष सत्येंद्र नारायण खरे के साथ ही रहते हैं। फरियादी राजू ने बताया कि डेढ़ साल पहले जब कांग्रेस की प्रदेश में सरकार थी तब कार्यकारी जिलाध्यक्ष खरे ने राशन दुकान पर सेल्समैन की नौकरी लगवाने के नामपर उससे एक लाख रुपए लिए थे। बाद में 50 हजार रुपए और मांगे। नौकरी नहीं मिलने पर जब फरियादी ने पैसे वापस मांगे तो रुपए नहीं दिए। साथ ही बुधवार को पुराने अस्पताल के पीछे रास्ता रोककर गालियां दीं, मारपीट की और जातिगत अपमानित करते हुए जान से मारने की धमकी दी। बसई पुलिस ने कार्यकारी जिलाध्यक्ष पर एफआईआर दर्ज कर प्रकरण वरिष्ठ अधिकारियों के पास जांच के लिए भेज दिया है।
Be First to Comment