Press "Enter" to skip to content

India vs Pakistan: रोहित शर्मा ने पाकिस्‍तान को पत्रकार को दिया ऐसा जवाब, अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे आप ! Cricket News

rohit sharma

मैन ऑफ द मैच रोहित शर्मा से जब पूछा गया कि पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाजों को कोई सलाह देना चाहेंगे तो ‘हिटमैन’ ने अपने ही अंदाज में मजेदार जवाब दिया, जिसे सुनने के बाद वहां मौजूद कोई अपनी हंसी नहीं रोक पाया।

मैनचेस्‍टर: टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा ने रविवार को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। मैनचेस्‍टर के ओल्‍ड ट्रेफर्ड में खेले गए मैच में रोहित शर्मा ने 113 गेंदों में 16 चौके और तीन छक्‍के की मदद से 140 रन बनाए, जिसकी मदद से टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 336 रन का विशाल स्‍कोर खड़ा किया। जवाब में पाकिस्‍तान की टीम बारिश के कारण संशोधित 40 ओवर के खेल में 6 विकेट खोकर 212 रन बना सकी। 
मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में मैन ऑफ द मैच हिटमैन से पाकिस्‍तानी पत्रकार ने पूछा कि पाकिस्‍तान के बल्‍लेबाजों को क्‍या सलाह देना चाहेंगे कि वह अपने प्रदर्शन में सुधार कर सकें। रोहित मुस्‍कुराए और कहा कि वह तभी कोई सलाह देंगे जब उन्‍हें पाकिस्‍तान टीम का कोच बनाया जाएगा। उन्‍होंने कहा, ‘अगर मैं पाकिस्‍तान का कोच बना तो मैं बताउंगा, अभी क्‍या बताउंगा।’ उस समय कांफ्रेंस रूम में मौजूद लोग जोर-जोर से ठहाका मारने लगे।
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!