Press "Enter" to skip to content

इंदौर में रिटायर्ड सीएसपी सास को एसआई बहू ने जमकर पीटा ! Indore News

इंदौर में रिटायर्ड सीएसपी सास को एसआई बहू ने जमकर पीटा
इंदौर। शहर के कोतवाली में सीएसपी रहीं प्रभा चौहान ही घरेलू हिंसा की शिकार हो गईं। उन्हें उनकी एसआई बहू श्रद्धा परिहार और उसकी बहन ने जमकर पीटा। घायल हालत में रिटायर्ड सीएसपी लसूडिया थाने पहुंची और शिकायत दर्ज करवाई, इसके बाद उन्हें इलाज के लिए एमवाय अस्पताल ले जाया गया।
बताया जा रहा है कि प्रभा चौहान की बहू बाणगंगा थाने में पदस्थ है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बहू ने मुझे आरोपियों की तरह पीटा। जैसे-तैसे बचकर वे वहां से भागीं और डायर-100 को घटना की जानकारी दी, इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें थाने ले गई। शिकायत दर्ज करने के बाद उन्हें इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!