Press "Enter" to skip to content

तकनीकी रूप से एटीएम फ्रॉड करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ! Indore News

Police arrested five accused who have technically hacked ATMs
  • आरोपियों के पास से विभिन्न बैंकाें के 36 एटीएम बरामद
  • चार आरोपी हरियाणा व एक इंदौर का, कार से आते थे वारदात करने
  • इंदौर. तकनीकी रूप से एटीएम फ्रॉड करने वाले एक गिरोह के 5 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों के पास से विभिन्न बैंक के 36 एटीएम कार्ड के साथ ही हथियार भी बरामद किए गए है।

    एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र के अनुसार पकड़े गए 5 आरोपियों में से चार हरियाणा के और एक इंदौर का रहने वाला है। इसके पास से विभिन्न बैंकोें के 36 एटीएम कार्ड बरामद किए गए है। आरोपी एटीएम मशीन से कार्ड द्वारा पैसे निकालते थे, जैसे ही पैसे मशीन से बाहर आते थे ये लोग एटीएम मशीन को बंद कर देते थे। इसके बाद आरोपी बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर कहते थे कि उनके खाते से पैसा तो कट गया लेकिन मशीन से बाहर नहीं निकला है। ऐसा कर आरोपी एटीएम मशीन के साथ ही बैंक से भी पैसा ले लेते थे।

    पुलिस के अनुसार आरोपी हरियाणा से कार द्वारा इंदौर-उज्जैन में वारदात करने आते थे। इसके साथ ही आरोपियों द्वारा सांवेर रोड स्थित एक एटीएम मशीन को लूटने की योजना भी बनाई जा रही थी। आरोपियों के पास से एक कार सहित, पिस्टल, तड़तड़ीदार छुरा, गुप्ती, टॉमी आदि जब्त किए गए है। 

    इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
    पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों में गोविंद उर्फ छन्नु पिता रमेश वर्मा (24) निवासी बाणगंगा इंदौर, शकील पिता अफरसर खां (22) निवासी पलवल हरियाणा, ईसब पिता मुंशी खां (21) निवासी ग्राम घाघोट थाना चांट जिला पलवल हरियाणा, मकीम पिता पहलू मेव (18) निवारसी ग्राम घाघोट जिला पलवल हरियाणा और वसीम पिता वाहिद खान (19) निवासी ग्राम घाघोट जिला पलवल हरियाणा शामिल है।
    More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

    Be First to Comment

    Leave a Reply

    error: Content is protected !!